शिमला: हिमाचल के स्कूलों में शिक्षकों की कमी मुद्दा हमेशा से ही चर्चाओं में रहा है. शिक्षकों की कमी के कारण सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या तेजी से गिर रही है, वहीं दूसरी तरफ उनकी पढ़ाई पर भी असर पड़ता है. स्कूलों में कला अध्यापकों, टीजीटी, डीपीई के कई पद खाली चल रहे हैं. इसके बाद भी सरकार अब तक इन पदों को नहीं भर पाई है.
आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने विधानसभा सत्र के दौरान सरकार से सवाल पूछा था कि कला अध्यापक के लम्बित परीक्षा परिणाम को कब तक घोषित करने का विचार रखती है, इन पदों के लिए सरकार की ओर से अधिसूचना कब जारी की गई थी और इसकी परीक्षा कब आयोजित हुई थी. प्रदेश में टीजीटी, डीपीई और कला अध्यापक कॉडर के शिक्षकों के कितने पद स्वीकृत हैं और कितने रिक्त हैं, इनको कब तक भर दिया जाएगा?
सरकार ने अपने जवाब में कहा कि कला अध्यापक के पदों का अन्तिम परिणाम घोषित करने का मामला कैबिनट उप- सिमिति के विचाराधीन है. इन पदों को भरने के लिए दिनांक 24.05.2022 को विज्ञापन जारी किया गया था, इनकी छंटनी परीक्षा 08.10.2022 को आयोजित की गई थी. प्रदेश में टीजीटी, डीपीई और कला अध्यापक कॉडर के शिक्षकों के स्वीकृत और रिक्त पदों का ब्यौरा भी सरकार की ओर से उपलब्ध करवाया गया था. इसके साथ ही सरकार ने कहा कि वो इन पदों को चरणबद्ध तरीके से भरने के लिए प्रयासरत है.
पद का नाम | स्वीकृत पद | रिक्त पद |
टीजीटी | 16623 | 1239 |
एलटी | 3193 | 238 |
डीपीई | 1576 | 110 |
कला अध्यापक | 4479 | 1567( इसमें केवल 686 पद ही रिक्त हैं. 881 पद |