शाहपुरा (जयपुर ग्रामीण).कस्बे के अजीतगढ़ रोड स्थित सरकारी अस्पताल के सामने एक सिरफिरे युवक ने कई लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. इस हमले में 5 लोग घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से गंभीर हालत में 3 लोगों को रेफर भी किया गया है. इस हमले में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की मौत हो गई. घटना से नाराज ग्रामीणों ने सिरफिरे युवक की जमकर पिटाई कर दी और अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ कर दी. गुस्साए ग्रामीणों ने चिकित्सकों और पुलिस के साथ भी मारपीट कर दी. मारपीट में 2 चिकित्सक व 1 पुलिसकर्मी को चोट आई है.मामला बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज सैनी शाहपुरा के उपला बाढ़ का रहने वाला है, जो नशे का आदी बताया जा रहा है. आरोपी मनोज को पुलिस ने एक दिन पहले ही शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार किया था. शुक्रवार को जमानत पर रिहा होने के बाद मनोज चाकू लेकर सरकारी अस्पताल के बाहर पहुंच गया. इस दौरान उसने यहां से गुजर रहे लोगों पर चाकू से हमला कर दिया. आरोपी को जो भी मिला उसी पर उसने चाकू से हमला कर दिया. हमले में सुनील, मूनान, शाहरुख, नजमू व मोहन घायल हो गए. इस दौरान सरकारी अस्पताल में अफरा तफरी भी मच गई. ग्रामीणों ने जैसे-तैसे सिरफिरे युवक को काबू में किया. इस दौरान कुछ लोगों ने आरोपी की पिटाई कर दी. आरोपी युवक व हमले में घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस दौरान मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. गुस्साए ग्रामीणों ने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में तोड़फोड़ कर दी. इस दौरान 2 चिकित्सक व 1 सहायक उप निरीक्षक चोटिल हो गए.