ETV Bharat / state

भांकरोटा में फर्नीचर फैक्ट्री में आग लगने से मचा हड़कंप, लाखों का सामान जलकर खाक - FIRE IN FACTORY

भांकरोटा आग की घटना से फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों रुपए का फर्नीचर का सामान जलकर खाक हो गया.

आग का तांडव
आग का तांडव (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 14 hours ago

जयपुर. शहर के भांकरोटा थाना इलाके में बीती देर रात को एक फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आग में फैक्ट्री का मालिक घायल हो गया. आग लगने की वजह से फैक्ट्री के गोदाम में रखा फर्नीचर व लाखों का माल जलकर खाक हो गया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है.

भांकरोटा थाना अधिकारी मनीष गुप्ता के मुताबिक बीती रात को करीब 2:00 बजे भांकरोटा इलाके के भोजियावास गांव में एक फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. बिंदायका और मानसरोवर से करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. फैक्ट्री में भीषण आग लगने से चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया. आग की लपटें काफी ऊपर तक दिखाई दे रही थी. इलाके में बिजली सप्लाई को बंद करवाया गय. फैक्ट्री में मजदूर भी सो रहे थे. मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

लाखों का सामान जलकर खाक (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढ़ें: भांकरोटा अग्निकांड: जब हादसा हुआ तो लोगों ने सांस के साथ गैस और आग निगली, कइयों की सांस की नली डैमेज, 15 की स्थिति नाजुक

हालांकि फैक्ट्री मालिक सुखलाल प्रजापत आग में झुलस गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. आग की घटना से फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों रुपए का फर्नीचर का सामान जलकर खाक हो गया. फैक्ट्री में फर्नीचर होने की वजह से आज तुरंत भभक गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से भी टल गया. आग से फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ है.

जयपुर. शहर के भांकरोटा थाना इलाके में बीती देर रात को एक फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां और भांकरोटा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. आग में फैक्ट्री का मालिक घायल हो गया. आग लगने की वजह से फैक्ट्री के गोदाम में रखा फर्नीचर व लाखों का माल जलकर खाक हो गया. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है.

भांकरोटा थाना अधिकारी मनीष गुप्ता के मुताबिक बीती रात को करीब 2:00 बजे भांकरोटा इलाके के भोजियावास गांव में एक फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. बिंदायका और मानसरोवर से करीब आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची. दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू किया. फैक्ट्री में भीषण आग लगने से चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया. आग की लपटें काफी ऊपर तक दिखाई दे रही थी. इलाके में बिजली सप्लाई को बंद करवाया गय. फैक्ट्री में मजदूर भी सो रहे थे. मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था. गनीमत रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.

लाखों का सामान जलकर खाक (वीडियो ईटीवी भारत जयपुर)

इसे भी पढ़ें: भांकरोटा अग्निकांड: जब हादसा हुआ तो लोगों ने सांस के साथ गैस और आग निगली, कइयों की सांस की नली डैमेज, 15 की स्थिति नाजुक

हालांकि फैक्ट्री मालिक सुखलाल प्रजापत आग में झुलस गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. करीब 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग पर काबू पाने के बाद सभी ने राहत की सांस ली. आग की घटना से फैक्ट्री के अंदर रखा लाखों रुपए का फर्नीचर का सामान जलकर खाक हो गया. फैक्ट्री में फर्नीचर होने की वजह से आज तुरंत भभक गई. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से भी टल गया. आग से फैक्ट्री में काफी नुकसान हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.