बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'शराब पीने से मेरे पिता की मौत हुई..', सीतामढ़ी में तीन लोगों की गयी जान, पहले आंख की रोशनी खत्म और फिर.. - Sitamarhi Hooch Tragedy

Sitamarhi Poisonous liquor case: एक बार फिर बिहार में जहरीली शराब कांड का मामला सामने आया है. सीतामढ़ी में तीन लोगों की मौत हो गयी है. आंख की रोशनी गायब और शरीर में दर्द से शुरू हुई शिकायत के बाद तीनों की मौत हो गयी. पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2024, 2:31 PM IST

मृतक का बेटा मिथुन राउत (ETV Bharat)

सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. जिले में तीन लोगों की मौत हुई है. घटना जिले के भारत-नेपाल सीमा सोनबरसा प्रखंड और कन्हौली के जयनगर व अररिया गांव की है. तीन लोगों की एक साथ मौत से गांव में मातम पसरा है. दो लोगों की हालत गंभीर है जिसका इलाज चल रहा है.

जहरीली शराब से मौतः मृतक की पहचान अररिया गांव निवासी उमा साह(55), जयनगर गांव निवासी योगेंद्र राय और गौरीशंकर राउत के रूप में हुई है. इलाजरत की पहचान छोटन महतो(20) और जगत महतो(33) के रूप में हुई है. घटना के बाद से गांव वाले शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं. कह रहे हैं कि गांव में शराब मिलती है और यहां के लोग खूब पीते हैं. यही कारण है कि तीन लोगों की मौत हो गयी.

शनिवार को दो की मौतःकन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव के उमा साह की मौत शनिवार की शाम हो गयी. पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि दोपहर में पति ने कहा कि उनका पैर तना रहा है. आंख से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बाद वह इलाज कराने के लिए बैंक से रुपए लाने गयी. जब आयी तो निर्मला का पति बेहोश पड़ा था. आनन-फानन में इलाज के लिए ले गयी लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.

सीतामढ़ी में मौत के बाद रोते-बिलखते परिजन (ETV Bharat)

सोमवार को एक की मौतः जयनगर गांव निवासी योगेंद्र राय के पुत्र लाल बाबू राय की भी मौत शनिवार की देर रात हो गई. लालबाबू वार्ड सदस्य भी थे. वहीं जयनगर गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी गौरीशंकर राउत की मौत सोमवार की शाम हुई है. दो युवक गंभीर रूप से बीमार है जिसमें छोटन महतो का मुजफ्फरपुर और और जगत महतो का इलाज सीतामढ़ी में चल रहा है.

'पिता 10 साल से शराब पीते थे': इधर, घटना को लेकर मृतक गौरीशंकर राउत का पुत्र ने बताया कि उसके पिता पिछले 10 साल से शराब पी रहा था. रोज शराब पीता था. उसने घटना को लेकर बताया कि रविवार के दिन उसके पिता की तबीयत बिगड़ गयी थी. एक दो दिन से खाना नहीं खा रहे थे. उसने बताया कि वह बाजार गया था इसी दौरान मां ने फोन किया कि पापा की तबीयत ठीक नहीं है, डॉक्टर के पास ले जाते हैं.

इलाज के दौरान मौतः गौरीशंकर राउत अस्पताल में भर्ती कराया गया. सुबह 10 से शाम 3 बजे तक पानी चढ़ाया गया और दवा देकर घर भेज दिया गया. कहा गया कि इनको स्नान करा दीजिएगा और कुछ खट्टा खिला दीजिएगा तो ठीक हो जाएगा. काफी देर बाद भी ठीक नहीं हुआ. गांव के लोगों ने कहा कि इसे सीतामढ़ी ले जाइये. फिर हमलोग सीतामढ़ी ले गए लेकिन रास्ते में मौत हो गयी.

"मेरे पिता पहले ताड़ी पीते थे इसके बाद पिछले 10 साल से शराब पीते थे. रविवार की तबीयत बिगड़ गयी थी. इलाज कराने के बाद घर लाए. फिर दोबारा अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पूरे अररिया गांव में शराब मिलती है."-मिथुन राउत, गौरीशंकर राउत का पुत्र

शराब से मौत की अधिकारिक पुष्टि नहींः हालांकि सीतामढ़ी शराब कांड को लेकर पुलिस ने पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि परिजनों की ओर से इसको लेकर कोई शिकायत दर्ज नहीं कराया गया है. हालांकि पुलिस का कहना है कि ये लोग नेपाल से नशीली पदार्थ लाकर सेवन किए थे जिससे इन लोगों की तबीयत बिगड़ गयी थी. पुलिस ने बताया कि मृतक के घर टीम गयी थी लेकिन परिजनों ने कोई जानकारी नहीं दी.

"ग्रामीणों के बीच नशीली पर पदार्थ से मौत होने की सूचना पर मृतक के घर पर जांच के लिए पहुंचे थे लेकिन परिवार वालों ने कोई लिखित शिकायत नहीं की है. चर्चा है कि नेपाल से नशीली पेय पदार्थ का आने के बाद उन लोगों की तबीयत खराब हो गई थी. शव का "-धर्मेंद्र कुशवाहा, सोनबरसा थानाध्यक्ष

यह भी पढ़ेंः

ABOUT THE AUTHOR

...view details