सीतामढ़ीःबिहार के सीतामढ़ी में शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. जिले में तीन लोगों की मौत हुई है. घटना जिले के भारत-नेपाल सीमा सोनबरसा प्रखंड और कन्हौली के जयनगर व अररिया गांव की है. तीन लोगों की एक साथ मौत से गांव में मातम पसरा है. दो लोगों की हालत गंभीर है जिसका इलाज चल रहा है.
जहरीली शराब से मौतः मृतक की पहचान अररिया गांव निवासी उमा साह(55), जयनगर गांव निवासी योगेंद्र राय और गौरीशंकर राउत के रूप में हुई है. इलाजरत की पहचान छोटन महतो(20) और जगत महतो(33) के रूप में हुई है. घटना के बाद से गांव वाले शराबबंदी पर सवाल उठा रहे हैं. कह रहे हैं कि गांव में शराब मिलती है और यहां के लोग खूब पीते हैं. यही कारण है कि तीन लोगों की मौत हो गयी.
शनिवार को दो की मौतःकन्हौली थाना क्षेत्र के अररिया गांव के उमा साह की मौत शनिवार की शाम हो गयी. पत्नी निर्मला देवी ने बताया कि दोपहर में पति ने कहा कि उनका पैर तना रहा है. आंख से कुछ दिखाई नहीं दे रहा है. इसके बाद वह इलाज कराने के लिए बैंक से रुपए लाने गयी. जब आयी तो निर्मला का पति बेहोश पड़ा था. आनन-फानन में इलाज के लिए ले गयी लेकिन इसी दौरान उसकी मौत हो गयी.
सोमवार को एक की मौतः जयनगर गांव निवासी योगेंद्र राय के पुत्र लाल बाबू राय की भी मौत शनिवार की देर रात हो गई. लालबाबू वार्ड सदस्य भी थे. वहीं जयनगर गांव के वार्ड नंबर आठ निवासी गौरीशंकर राउत की मौत सोमवार की शाम हुई है. दो युवक गंभीर रूप से बीमार है जिसमें छोटन महतो का मुजफ्फरपुर और और जगत महतो का इलाज सीतामढ़ी में चल रहा है.
'पिता 10 साल से शराब पीते थे': इधर, घटना को लेकर मृतक गौरीशंकर राउत का पुत्र ने बताया कि उसके पिता पिछले 10 साल से शराब पी रहा था. रोज शराब पीता था. उसने घटना को लेकर बताया कि रविवार के दिन उसके पिता की तबीयत बिगड़ गयी थी. एक दो दिन से खाना नहीं खा रहे थे. उसने बताया कि वह बाजार गया था इसी दौरान मां ने फोन किया कि पापा की तबीयत ठीक नहीं है, डॉक्टर के पास ले जाते हैं.