बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मकर संक्रांति के लिए बना रहे थे मिठाई, सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग, 8 लोग झुलसे - FIRE IN CHAPRA

छपरा में गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में आग लग गई. जिसमें परिवार के 8 लोग झुलस गए है.

Fire In Chapra
छपरा में गैस सिलेंडर में आग (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 9, 2025, 1:44 PM IST

छपरा:बिहार के छपरा में गुरुवार की सुबह सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग में 8 लोग झुलस हए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागरा में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया है. घटना सारण जिले के नगरा प्रखंड क्षेत्र के अफौर गांव की है.

घर में बना रहे थे मिठाई, तभी लगी आग:स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस घर में आग लगी, वहां परिवार की महिलाएं बेटी के घर मकर संक्रांति में भेजने के लिए मिठाई बना रहीं थीं. उसी दौरान गैस लीकेज करने लगा. देखते देखते ही आग की लपेट तेजी से फैलने लगी. जिस वजह से आसपास मौजूद लोग भी आग में झुलस गए. किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाया, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती था.

सभी घायल छपरा सदर अस्पताल में भर्ती (Fire In Chapra)

"मकर संक्राति पर्व पर बेटी को संदेश भेजने के लिए घर की महिलाएं मिठाई बना रही थी. उसी दौरान गैस लीक करने लगा और अचानक आग लग गई. किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया है."-स्थानीय

ज्यादातर लोग एक ही परिवार के सदस्य: घायलों में 7 लोग एक ही परिवार के हैं. इनकी पहचान विश्वरंजन राय की 36 वर्षीय पत्नी पूजा देवी, दस वर्षीय पुत्री साक्षी कुमारी, सुभाष राय की पत्नी 35 वर्षीय सीमा देवी, राजेश राय की पत्नी अमरावती देवी और संतोष राय की 13 वर्षीय पुत्री नीतू कुमारी सहित अन्य लोग शामिल हैं.

क्या बोले थानाध्यक्ष?:वहीं इस संबंध में नगरा थानाध्यक्ष विजय कुमार रंजन ने बताया कि गैस लीकेज के कारण आग लगने की जानकारी मिली है. जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढे़ं:कैमूर में मां-बेटे की जलकर मौत, गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में लगी भीषण आग

ABOUT THE AUTHOR

...view details