छपरा:बिहार के छपरा में गुरुवार की सुबह सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग में 8 लोग झुलस हए. सभी घायलों को स्थानीय लोगों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नागरा में भर्ती कराया गया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए छपरा रेफर कर दिया है. घटना सारण जिले के नगरा प्रखंड क्षेत्र के अफौर गांव की है.
घर में बना रहे थे मिठाई, तभी लगी आग:स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस घर में आग लगी, वहां परिवार की महिलाएं बेटी के घर मकर संक्रांति में भेजने के लिए मिठाई बना रहीं थीं. उसी दौरान गैस लीकेज करने लगा. देखते देखते ही आग की लपेट तेजी से फैलने लगी. जिस वजह से आसपास मौजूद लोग भी आग में झुलस गए. किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने आग को बुझाया, अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती था.
"मकर संक्राति पर्व पर बेटी को संदेश भेजने के लिए घर की महिलाएं मिठाई बना रही थी. उसी दौरान गैस लीक करने लगा और अचानक आग लग गई. किसी तरह लोगों ने आग पर काबू पाया है."-स्थानीय