पटना: नीतीश सरकार ने आज कई आईएएस अधिकारियों के तबादलों का आदेश जारी किया है. साथ ही, कई अधिकारियों को उनके अतिरिक्त प्रभार से भी मुक्त कर दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी की है.
अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंद्र को नया अतिरिक्त प्रभार :गौरतलब है कि सामान्य प्रशासन विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी राजेंद्र को अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह की छुट्टी के दौरान राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और ग्रामीण कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
राजेश कुमार को कोसी प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया :बिहार मानवाधिकार आयोग के सचिव राजेश कुमार को स्थानांतरित कर कोसी प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. इसके अतिरिक्त, उन्हें पूर्णिया प्रमंडल के आयुक्त का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
दयानिधान पांडे को राजस्व पर्षद का अपर सदस्य बनाया गया :कला संस्कृति एवं युवा विभाग के सचिव दयानिधान पांडे को स्थानांतरित कर उन्हें राजस्व पर्षद का अपर सदस्य नियुक्त किया गया है. वहीं, गृह विभाग के सचिव प्रणव कुमार को कला संस्कृति एवं युवा विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. प्रणव कुमार अगले आदेश तक गृह विभाग के सचिव और कारा महानिरीक्षक के अतिरिक्त प्रभार में बने रहेंगे.