ETV Bharat / state

सुपौल में अपराधियों ने पेट्रोल पंप के मैनेजर की गोली मारकर की हत्या, बाइक की डिक्की से लूटे कैश - SUPAUL LOOT

सुपौल में अपराधियों ने पेट्रोल पंप प्रबंधक की दिनदहाड़े हत्या कर कैश लूट लिए. वारदात के बाद लोगों ने हाइवे जाम कर प्रदर्शन किया-

Etv Bharat
सुपौल में हत्या (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 17, 2025, 8:28 PM IST

सुपौल : बिहार के सुपौल में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये वारदात उस वक्त हुई है जब जिले में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का आगमन होना है. बदमाशों ने सिर्फ उन्हें गोली मारी बल्कि उनकी बाइक में रखे कैश भी लूट लिए और आराम से चलते बने.

सुपौल में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या : स्थानीय लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे तो देखा कि लहुलूहान हालत में पेट्रोल पंप के मैनेजर गिरे हुए थे. उन्हे तत्काल अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया गया लेकिन उससे पहले अपराधी हथियार का भय दिखाकर मौके से भाग निकले.

पेट्रोल पंप मैनेजर की पहचान और मौत: घायल पेट्रोल पंप प्रबंधक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के तेतराही वार्ड नंबर 10 निवासी दीप नारायण पौद्दार उर्फ दीपू के रूप में हुई. उसे स्थानीय लोग सीएचसी पिपरा लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ऑक्सीजन लगाया गया, लेकिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दीपू बमभोला फ्यूल सेंटर लिटियाही में मैनेजर के रूप में कार्यरत था. शुक्रवार अपराह्न करीब 4:00 बजे वह पेट्रोल पंप से नगद राशि जमा करने के लिए पिपरा स्थित बैंक जा रहा था, तभी तीन बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मारी.

वारदात से भय का माहौल : घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची. घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और इसके बाद बाजार के व्यवसायियों ने भय के कारण अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए. देखते ही देखते पूरे बाजार की दुकानें बंद हो गईं. स्थानीय लोग मृतक के शव को सुभाष चौक पर रखकर एनएच 106 और एनएच 327 ई को जाम कर दिए. इस पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.

मृतक के बारे में जानकारी : स्थानीय लोगों ने बताया कि दीप नारायण पौद्दार उर्फ दीपू एक शालीन और लोकप्रिय व्यक्ति था, जो समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. मृतक के पिता लक्ष्मी नारायण पौद्दार एक सेवानिवृत शिक्षक हैं और बड़े भाई लेख नारायण पौद्दार पिपरा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं. दीपू के परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है. उसकी हत्या के बाद से परिवार और गांव में शोक का माहौल है.

प्रशासन की प्रतिक्रिया: इस घटना के संदर्भ में पिपरा थानाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर ने बताया कि ''पंप प्रबंधक की गोली मारकर हत्या की गई है और आक्रोशित लोग दो हाइवे को जाम कर रहे हैं. पुलिस की ओर से जाम हटाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है, फिर भी पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई में जुटी है.''

कानूनी कार्रवाई की दिशा में प्रयास : पुलिस प्रशासन द्वारा जाम हटाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. लेकिन यह घटना मुख्यमंत्री के सुपौल आगमन से पहले घटित हुई है, जिससे अपराधियों के बुलंद हौसले को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें-

सुपौल : बिहार के सुपौल में पेट्रोल पंप मैनेजर की गोली मारकर हत्या कर दी गई. ये वारदात उस वक्त हुई है जब जिले में सूबे के मुखिया नीतीश कुमार का आगमन होना है. बदमाशों ने सिर्फ उन्हें गोली मारी बल्कि उनकी बाइक में रखे कैश भी लूट लिए और आराम से चलते बने.

सुपौल में पेट्रोल पंप मैनेजर की हत्या : स्थानीय लोगों ने जब गोली की आवाज सुनी तो मौके पर पहुंचे तो देखा कि लहुलूहान हालत में पेट्रोल पंप के मैनेजर गिरे हुए थे. उन्हे तत्काल अस्पताल पहुंचाने का इंतजाम किया गया लेकिन उससे पहले अपराधी हथियार का भय दिखाकर मौके से भाग निकले.

पेट्रोल पंप मैनेजर की पहचान और मौत: घायल पेट्रोल पंप प्रबंधक की पहचान पिपरा थाना क्षेत्र के तेतराही वार्ड नंबर 10 निवासी दीप नारायण पौद्दार उर्फ दीपू के रूप में हुई. उसे स्थानीय लोग सीएचसी पिपरा लेकर पहुंचे, जहां प्राथमिक उपचार के बाद ऑक्सीजन लगाया गया, लेकिन उसने अस्पताल में दम तोड़ दिया. दीपू बमभोला फ्यूल सेंटर लिटियाही में मैनेजर के रूप में कार्यरत था. शुक्रवार अपराह्न करीब 4:00 बजे वह पेट्रोल पंप से नगद राशि जमा करने के लिए पिपरा स्थित बैंक जा रहा था, तभी तीन बाइक सवार अपराधियों ने उसे गोली मारी.

वारदात से भय का माहौल : घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई, लेकिन पुलिस अस्पताल नहीं पहुंची. घटना की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई और इसके बाद बाजार के व्यवसायियों ने भय के कारण अपनी दुकानों के शटर गिरा दिए. देखते ही देखते पूरे बाजार की दुकानें बंद हो गईं. स्थानीय लोग मृतक के शव को सुभाष चौक पर रखकर एनएच 106 और एनएच 327 ई को जाम कर दिए. इस पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोग अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे.

मृतक के बारे में जानकारी : स्थानीय लोगों ने बताया कि दीप नारायण पौद्दार उर्फ दीपू एक शालीन और लोकप्रिय व्यक्ति था, जो समाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता था. मृतक के पिता लक्ष्मी नारायण पौद्दार एक सेवानिवृत शिक्षक हैं और बड़े भाई लेख नारायण पौद्दार पिपरा बाजार में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते हैं. दीपू के परिवार में तीन बेटियां और एक बेटा है. उसकी हत्या के बाद से परिवार और गांव में शोक का माहौल है.

प्रशासन की प्रतिक्रिया: इस घटना के संदर्भ में पिपरा थानाध्यक्ष अनूप कुमार ठाकुर ने बताया कि ''पंप प्रबंधक की गोली मारकर हत्या की गई है और आक्रोशित लोग दो हाइवे को जाम कर रहे हैं. पुलिस की ओर से जाम हटाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई की जा रही है. हालांकि, मृतक के परिजनों की ओर से अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है, फिर भी पुलिस मामले में त्वरित कार्रवाई में जुटी है.''

कानूनी कार्रवाई की दिशा में प्रयास : पुलिस प्रशासन द्वारा जाम हटाने और अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं. लेकिन यह घटना मुख्यमंत्री के सुपौल आगमन से पहले घटित हुई है, जिससे अपराधियों के बुलंद हौसले को दर्शाती है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.