बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में अगलगी की घटना में 25-30 घर जलकर राख, पांच लोग झुलसे, करीब 20 लाख का नुकसान - Houses Caught Fire In Chapra - HOUSES CAUGHT FIRE IN CHAPRA

Houses Caught Fire In Chapra: बिहार के छपरा में अगलगी की घटना में 25-30 घर जलकर राख हो गया है. इस घटना में घर में मौजूद पांच लोग झुलस गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

छपरा में अगलगी
छपरा में अगलगी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 22, 2024, 9:42 PM IST

छपरा में अगलगी

सारणःबिहार के छपरा में अगलगी की घटना में 25-30 घर जलकर राख हो गया. घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. इस अग्निकांड में 5 लोग झुलस गए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. घटना जिले के मशरख थाना क्षेत्र के मदारपुर नोनिया टोली गांव की है. सोमवार की दोपहर भीषण आग लगने से गांव में अफरा-तफरी का माहौल रहा. लोग इधर-उधर दौड़ कर आग बुझाने की कोशिश कर रहे थे.

छपरा में आग बुझाते लोग

क्षति का आंकलन कर रहे पदाधिकारीः इस घटना की जानकारी मिलने के बाद मशरख और पड़ोस के सभी थानों से फायर बिग्रेड की गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू किया घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के वरीय अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे. क्षति का आंकलन किया जा रहा है.

छपरा में आग लगने के बाद का दृश्य

20 लाख से ज्यादा का नुकसानः हालांकि यह आग कैसे और किन परिस्थितियों में लगी इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. फिलहाल इस अगलगी की घटना से काफी नुकसान हुआ है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस घटना में कम से कम 20 लाख से ज्यादा का सामान जल गया और पांच लोग झुलस गए हैं जिनका इलाज मशरख के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में चल रहा है.

"दोपहर 2ः30 बजे के आसपास की घटना है. लगभग 30 घरों में आग लगी है. इस घटना से 20 से 25 लाख का नुकसान हुआ है. सीओ साहब की मदद से कई जगहों से फायर बिग्रेड बुलाकर आग बुझाया गया है. 5 लोग झुलसे हैं जिनका इलाज चल रहा है."-रवि प्रकाश, प्रखंड प्रमुख

छपरा में आग बुझाते लोग

आर्थिक मदद की मांगः आग लगने की खबर पर फायर ब्रिगेड टीम ने पहुंच ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. मौके पर प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, उप प्रमुख पति रणधीर राय, मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह, बीडीसी पारसनाथ सिंह समेत अन्य लोगों ने पीड़ित परिवार की मदद करने की अपील की है. प्रशासन से आर्थिक मदद और रहने खाने की व्यवस्था करने की मांग की.

छपरा में आग लगने के बाद रोते-बिलखते पीड़ित

"काफी लोगों का घर जल गया है. घटना की जानकारी जैसे ही मिली हमलोग अन्य लोगों को लेकर आग बुझाने के लिए पहुंच गए हैं. झुलसे लोगों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजा गया है."-रणधीर राय, उप प्रमुख पतिनिधि

यह भी पढ़ेंःछपरा के बंद पड़े मीटर गेज लोको शेड में लगी आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू - Fire In Chapra

ABOUT THE AUTHOR

...view details