पटना:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 14 नवंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है. दिवाली, छठ और उपचुनाव के कारण पिछले सप्ताह कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई थी. अब तीन सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. बिहार सरकार के कर्मचारियों और पेंशन भोगियों को नीतीश सरकार कैबिनेट की बैठक में 3 प्रतिशत डीए का तोहफा दे सकती है. केंद्र सरकार ने दिवाली से काफी पहले ही केंद्रीय कर्मचारियों को डीए दे दिया है.
कहां होगी कैबिनेट की बैठक: कैबिनेट की बैठक को लेकर कैबिनेट विभाग की ओर से लेटर भी जारी कर दिया गया है. संबंधित सभी विभाग को को तैयारी करने का निर्देश दिया गया है. 14 नवंबर गुरुवार को 11:30 बजे मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में यह बैठक होगी. वहीं 22 अक्टूबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अंतिम कैबिनेट की बैठक की थी, जिसमें 25 एजेंडों पर मुहर लगी थी.
3 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक:पिछली बैठक मेंमोइनुल हक स्टेडियम को अंतरराष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम बनाने का बड़ा फैसला लिया गया था. इसी तरह के कई अन्य महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए थे. अब 3 सप्ताह बाद कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. नौकरी और रोजगार को लेकर सरकार क्या फैसला लेती है उस पर भी नजर रहेगी. साथ ही बिहार सरकार के लाखों कर्मचारी के लिए डीए का फैसला लेती है या नहीं यह भी देखना होगा.
डीए से लाखों कर्मचारी और पेंशन भोगियों को लाभ: दिवाली से पहले ही डीए देने की चर्चा थी, लेकिन उस समय कैबिनेट की बैठक नहीं हो पाई. अब दिवाली, छठ और विधानसभा उपचुनाव के बाद यह कैबिनेट की बैठक हो रही है. वहीं सरकार डीए को लेकर बड़ा फैसला ले सकती है. बिहार में 11 लाख के करीब सरकारी कर्मचारी और पेंशनधारी हैं, जिनको डीए का लाभ मिलेगा. वहीं कर्मचारी और पेंशन भोगी डीए का इंतजार कर रहे हैं.
पढ़ें-बिहार में सरकारी कर्मचारियों को नहीं मिला दीपावली गिफ्ट, नीतीश सरकार ने DA पर नहीं लिया फैसला, 25 एजेंडों पर मुहर