जयपुर.लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी जोर शोर से चल रही है. इस बीच बड़े नेताओं के पाला बदलने का सिलसिला भी लगातार जारी है. इसी कड़ी में राजस्थान कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं ने भाजपा का दामन थाम लिया है. भाजपा मुख्यालय में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी की मौजूदगी में 2 पूर्व मंत्रियों सहित 30 से ज्यादा कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हुए. इस मौके पर बीजेपी नेता भूपेंद्र यादव,डिप्टी सीएम दीया कुमारी और राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद थे.
इनमें पूर्व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, पूर्व गृह राज्य मंत्री राजेंद्र यादव भी शामिल हैं. वहीं नागौर के कद्दावर जाट नेता और पूर्व विधायक रिछपाल मिर्धा, विजयपाल मिर्धा भी शामिल हैं. बीजेपी ज्वाइन करने वालो में पूर्व मंत्री खिलाड़ीलाल बैरवा का भी नाम शामिल हैं. कमला बेनीवाल के बेटे और पूर्व विधायक आलोक बेनीवाल, भीलवाड़ा से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे रामपाल शर्मा जैसे बड़े नाम भी आज कांग्रेस का हाथ छोड़ कर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
ये नेता हुए शामिल: आज पूर्व केंद्रीय मंत्री लालचंद कटारिया सहित 32 कांग्रेस नेता बीजेपी में शामिल हुए. कटारिया के अलावा शामिल होने वाले नेताओ में राजेंद्र यादव, रिछपाल मिर्धा, खिलाड़ी लाल बैरवा, आलोक बेनीवाल, विजयपाल मिर्धा, रामपाल शर्मा, रामनारायण किसान, अनिल व्यास, ओंकार सिंह चौधरी, गोपाल राम कूकना, अशोक जांगिड़, प्रिया मेघवाल, सुरेश चौधरी, राजेंद्र परसवाल, शैतान सिंह मेहरड़ा, रामनारायण झाझड़ा, जगन्नाथ बुरड़क, कर्मवीर चौधरी, कुलदीप ढेवा, बच्चू सिंह चौधरी, रामलाल मीणा, महेश शर्मा, रणजीत सिंह और मधुसूदन शर्मा के नाम प्रमुख रूप से शामिल हैं.