अजमेर:बिजयनगर में नाबालिग छात्राओं के साथ हुई ब्लैकमेलिंग और शोषण की घटनाओं के विरोध में सोमवार को ब्यावर जिला बंद रहा. इसके तहत सरवाड़, केकड़ी और नसीराबाद भी बंद रहा. इन क्षेत्रों में आक्रोशित लोगों ने अपने कस्बों में जुलूस निकाला और राज्य सरकार से मांग की कि यूपी की तर्ज पर आरोपियों के घर पर बुलडोजर चलाया जाए. ब्यावर जिले के खरवा, जवाजा और भिनाय के बाजार भी विरोध स्वरूप बंद रहे.
ब्यावर जिला मुख्यालय पर दोपहर में सर्व समाज की ओर से जुलूस निकाला गया. लोगों ने घटना के प्रति अपना आक्रोश जाहिर किया. ब्यावर व्यापार संघ के अध्यक्ष मुरली त्रिलोकानी ने कहा कि बिजयनगर में नाबालिग लड़कियों को ब्लैकमेल कर शोषण करने की घटनाएं शर्मनाक हैं. उन्होंने कहा कि यह घटना समाज के लिए चिंता का विषय है. सरकार ऐसी मानसिकता वाले लोगों पर अंकुश लगाने की बात कर रही थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि वह केवल बातें ही थी. प्रदर्शन के दौरान लोगों ने कई गंभीर आरोप लगाए.
आरोपियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई: ब्यावर के कलेक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत ने कहा कि बिजयनगर में हुई घटना शर्मनाक है. इस मामले में कुल 11 आरोपी अभी तक गिरफ्तार किया जा चुके हैं. इनके आरोपियों के अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. ब्यावर जिले में इस तरह की घटना दोबारा ना हो, इसलिए हर स्कूल और कैफे प्रशासन की नजर में रहेगा. कलेक्टर ने सभी अभिभावकों से भी अपील की है कि यदि बच्चे फोन पर लगातार किसी से बात कर रहे हैं तो उन पर नजर रखें और पता करें कि वह किससे और कहां बात कर रहे हैं. इसलिए परवरिश में सावधानी रखना भी जरूरी है. उन्होंने यह भी कहा कि इन आरोपियों में से यदि किसी का अतिक्रमण है तो उसके खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई होगी.