नई दिल्ली/रायपुर: पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को शनिवार को अंतिम विदाई दी गई. दिल्ली के निगम बोध घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ. पूरा देश पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के योगदान को याद कर रहा है. पीसीसी चीफ भी दिल्ली दौरे पर थे यहां वे मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. दीपक बैज ने मनमोहन सिंह के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया और कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री ने ऐतिहासिक कानून पेश किए. जिनका शासन और नागरिकों के सशक्तीकरण पर गहरा प्रभाव पड़ा है.
"कांग्रेस पार्टी को बड़ी क्षति": दीपक बैज ने मनमोहन सिंह के निधन को पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति बताया है. उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता. मनमोहन सिंह जी 10 साल तक देश के प्रधानमंत्री रहे. अगर हम उनके कामों को याद करें, तो उन्होंने सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि जैसे कानून देश को दिए. निश्चित रूप से, उन्होंने देश की अर्थव्यवस्था के विकास में योगदान दिया है, इसे कभी नहीं भुलाया जा सकता. उनके जाने से कांग्रेस पार्टी को अपूरणीय क्षति हुई है