भोपाल। क्या आपने नीम के पेड़ पर आम लगते देखे हैं क्या ? लेकिन मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगले पर लगा ऐसा ही करिश्मा हुआ है. मंत्री के बंगले के अंदर लगा यह पेड़ है, तो नीम का, लेकिन इसमें लग रहे हैं आम. इसे जो देखता है, वह देखता ही रह जाता है. यहां आने वाले लोग इसकी मोबाइल में तस्वीरें कैद करना नहीं भूलते हैं. बताया जाता है कि आम भले ही नीम पर लगा हो, लेकिन इसका स्वाद भी बेजोड़ है. इस पेड़ का वीडियो मंत्री प्रहलाद पटेल ने शेयर किया है.
मंत्री प्रहलाद पटेल ने शेयर किया वीडियो
प्रदेश की मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल को प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सर्किट हाउस के पास स्थित बंगला मिला है. यह बंगला राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के बाद तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बंगला है. यहां बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगे हैं. सुबह बंगले के परिसर में घूमते समय उनकी नजर अचानक नीम के इस पेड़ पर गई. वे तब अचंभित हो गए, जब उन्हें नीम के पेड़ पर आम लगे दिखे. इसके बाद उन्होंने इस अजूबे को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा कि 'भोपाल निवास पर नीम के वृक्ष पर आम के फल नजदीक जाकर देखा तो मन गदगद हो गया. किसी हुनरमंद बागवान ने सालों पहले यह प्रयोग किया होगा, जो अचंभे से कम नहीं है.'
यहां पढ़ें... |