मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री के बंगले पर अजूबा, नीम के पेड़ पर लगे आम, देखने वालों का लगा तांता - Mango In Neem tree - MANGO IN NEEM TREE

मध्य प्रदेश में सियासत और मौसम के तो अलग रंग देखने मिल ही रहे हैं, लेकिन फल और सब्जियों से जुड़े भी कई अजूबे देखने और सुनने मिल रहे हैं. कुछ इसी तरह का अजूबा कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल के भोपाल स्थित सरकारी आवास पर देखने मिला. जहां कड़वे नीम के पेड़ में मीठे आम देखने मिले.

MANGO IN NEEM TREE
नीम के पेड़ पर लगे आम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 9:04 PM IST

भोपाल। क्या आपने नीम के पेड़ पर आम लगते देखे हैं क्या ? लेकिन मध्य प्रदेश सरकार में पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के बंगले पर लगा ऐसा ही करिश्मा हुआ है. मंत्री के बंगले के अंदर लगा यह पेड़ है, तो नीम का, लेकिन इसमें लग रहे हैं आम. इसे जो देखता है, वह देखता ही रह जाता है. यहां आने वाले लोग इसकी मोबाइल में तस्वीरें कैद करना नहीं भूलते हैं. बताया जाता है कि आम भले ही नीम पर लगा हो, लेकिन इसका स्वाद भी बेजोड़ है. इस पेड़ का वीडियो मंत्री प्रहलाद पटेल ने शेयर किया है.

मंत्री प्रहलाद पटेल ने शेयर किया वीडियो

प्रदेश की मोहन सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल को प्रोफेसर कॉलोनी स्थित सर्किट हाउस के पास स्थित बंगला मिला है. यह बंगला राजभवन और मुख्यमंत्री आवास के बाद तीसरा सबसे बड़ा सरकारी बंगला है. यहां बड़ी संख्या में पेड़-पौधे लगे हैं. सुबह बंगले के परिसर में घूमते समय उनकी नजर अचानक नीम के इस पेड़ पर गई. वे तब अचंभित हो गए, जब उन्हें नीम के पेड़ पर आम लगे दिखे. इसके बाद उन्होंने इस अजूबे को सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा कि 'भोपाल निवास पर नीम के वृक्ष पर आम के फल नजदीक जाकर देखा तो मन गदगद हो गया. किसी हुनरमंद बागवान ने सालों पहले यह प्रयोग किया होगा, जो अचंभे से कम नहीं है.'

नीम के पेड़ में लगे आम (ETV Bharat)

यहां पढ़ें...

सबसे बड़ा आम 'नूरजहां' है नाम, MP में केवल इतने बचे हैं पेड़, सरकार ने उठाया संरक्षण का बीड़ा

बाबा महाकाल को इस आम का लगता है भोग, डॉग गार्ड्स करते हैं इसकी रखवाली, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश

कृषि विशेषज्ञ बोले यह क्राफ्टिंग का बेहतरीन उदाहरण

उधर कृषि विशेषज्ञ कैलाश अग्रवाल कहते हैं कि 'नीम के पेड़ पर आम आना कुदरत का चमत्कार नहीं, बल्कि क्रॉफ्टिंग का बेहतरीन उदाहरण है. ऐसा प्रयोग कई बार किया जा चुका है. कॉफ्टिंग के जरिए एक ही पेड़ के तने पर दो या तीन पेड़ लगा दिए जाते हैं. इसी तरह गुलाब में इसे देखा जा सकता है. जिसमें एक ही पौधे में कई कलर के फूल खिलते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details