सुल्तानपुर:लखनऊ-वाराणसी हाइवे पर कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के मिश्रपुर पुरैना गांव के पास गुरुवार तड़के एक लाख का इनामी बदमाश मंगेश यादव मुठभेड़ में मारा गया था. एसटीएफ का दावा है, कि उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. गुरुवार शाम को शव का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल ने किया. पोस्टमार्टम के दौरान उसके सिर में साइड से और बाएं हाथ में गोली लगी थी. बुलेट आर पार हो गई थी. जबकि, पुलिस के अनुसार भागने के दौरान वो गिरा था. उसके शरीर में खरोंच तक नहीं आई. पोस्टमार्टम की कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी करवाई गई.
इसे भी पढ़े-सुल्तानपुर एनकाउंटर पर उठे सवाल, एक लाख के इनामी मंगेश यादव के पिता बोले- पुलिस घर से उठाकर ले गई - MANGESH YADAV encounter
मंगेश यादव एनकाउंटर, STF ने 2 ही गोली में किया था ढेर, नहीं मिले कोई और निशान, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा - MANGESH YADAV encounter - MANGESH YADAV ENCOUNTER
एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी बदमाश मंगेश यादव दो गोलियों में ही ढेर हो गया था. उसके सिर और बाएं हाथ में गोली लगी थी. शरीर में इसके अलावा कही कोई चोट के निशान नहीं हैं. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि हुई है.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Sep 7, 2024, 10:40 AM IST
एसटीएफ सीओ डीके शाही के अनुसार मंगेश यादव और उसका साथी सुल्तानपुर से जौनपुर भागने की फिराक में थे. इनपुट के आधार पर टीम ने हनुमानगंज बाईपास पर उन्हें घेरा. सुबह 5 बजे दोनों बदमाश बाइक से जा रहे थे. हमने उन्हें रोकने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने टीम पर फायर कर दिया. टीम ने खुद को बचाने के लिए जवाबी फायरिंग की, जिसमें मंगेश यादव घायल हो गया. जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई. दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया. STF ने मंगेश के पास से 32 बोर की पिस्टल, 315 बोर का तमंचा, बाइक और लूटे गए जेवर बरामद किए हैं. सुलतानपुर में एक ज्वैलर्स के यहां डेढ़ करोड़ की डकैती में वह शामिल था.