बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मंगल पांडेय ने ममता बनर्जी से पूछे सवाल, कहा- डॉक्टर की हत्या और महिला पर हो रहे अत्याचार पर चुप क्यों? - MANGAL PANDEY - MANGAL PANDEY

KOLKATA DOCTOR MURDER: बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को महिला के नाम पर कलंक बताया है. उन्होंने कहा अभी संदेशखाली की घटना को देश भुला भी नहीं था कि एक महिला चिकित्सक के साथ इतनी बड़ी घटना हो गई. इसके बावजूद ममता बनर्जी की सरकार चुप है. पढ़ें पूरी खबर.

MANGAL PANDEY
मंगल पांडेय (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 12, 2024, 9:04 PM IST

Updated : Aug 13, 2024, 8:23 AM IST

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय (ETV BHARAT)

पटना:पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित आरजी कार मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में एक महिला डॉक्टर की रहस्यमय तरीके से मौत के बाद पूरे देश में हलचल मच गई. बिहार सरकार में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इस मुद्दे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार में बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं है.

मंगल पांडेय का ममता बनर्जी पर हमला: मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि यह बहुत ही दुखद घटना है लेकिन बंगाल में लगातार महिलाओं की सम्मान को चोट पहुंचा जा रहा है. महिलाओं की इज्जत और आबरू पर संकट उत्पन्न होता रहता है. अभी संदेशखाली की घटना को देश भुला भी नहीं था कि एक महिला चिकित्सक के साथ इतनी बड़ी घटना हो गई. इसके बावजूद ममता बनर्जी की सरकार तब तक हरकत में नहीं आई जब तक की घटना के विरोध में पूरा पश्चिम बंगाल नहीं उबल पड़ा.

"पूरे देश में इस घटना को लेकर आक्रोश है. पश्चिम बंगाल भारतीय जनता पार्टी की इकाई को जैसे ही इस घटना का खबर मिला, तुरंत इस घटना के खिलाफ सड़क पर उतरकर विरोध और संघर्ष शुरू हो गया. बंगाल में यह कोई इकलौती घटना नहीं है, ना ही संदेश खाली की घटना इकलौती रही है."- मंगल पांडेय, कृषि मंत्री

बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं: उन्होंने कहा कि ऐसी कई घटनाएं पश्चिम बंगाल में लगातार होते रहती हैं और ममता बनर्जी की पुलिस प्रशासन इन घटनाओं को दबा देती है. पीड़ित पक्ष को दबाकर ऐसे मुकदमे दर्ज ही नहीं होने देते. आज पश्चिम बंगाल में महिलाएं बहुत कष्ट और पीड़ा में है. सदैव उनको इस बात का संकट बना रहता है कि कब कौन जाकर उनके आबरू पर हमला कर देगा और टीएमसी वाले आरोपी को बचाने के लिए पहुंच जाएंगे.

घटना पर सीएम नहीं ले रही एक्शन:मंगल पांडेय ने कहा कि भाजपा ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ लगातार संघर्ष करते रहेंगी. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता मां-बहन-बेटियों का सम्मान है. ममता बनर्जी ने इस मामले में कोई कठोर कदम नहीं उठाया और जनता में आक्रोश फूटने के बाद जब तीन दिन बीत गए तो मामला सीबीआई को सौंपने की कह रही है. एक महिला मुख्यमंत्री है और उनके नाक के नीचे कोलकाता में ऐसी घटना घट रही है और वह कोई एक्शन नहीं ले रही.

Last Updated : Aug 13, 2024, 8:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details