मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : शुक्रवार को मनेन्द्रगढ़ में नगर पालिका परिषद की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में शहर के विस्तार को लेकर अहम फैसले लिए गए. बैठक में नगर पालिका क्षेत्र से लगे ग्रामीण इलाकों को शहर में शामिल करने के प्रस्ताव पर सहमति बनी है.
शहर विस्तार के प्रस्ताव पर बनी सहमति : मनेन्द्रगढ़ नगर पालिका परिषद की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई है. इस दौरान बुनियादी सुविधाओं के विस्तार, नए क्षेत्रों में नागरिक सेवाओं की उपलब्धता और शहरीकरण की प्रक्रिया को आसान बनाने पर भी विस्तार से चर्चा की गई. परिषद ने स्पष्ट किया कि इस निर्णय से न केवल शहर का विकास होगा, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भी शहरी सुविधाओं का लाभ मिलेगा.
बढ़ती जनसंख्या और आवश्यकताओं के चलते फैसला : ध्यान में रखते हुए लिया गया पार्षद दयाशंकर यादव ने बैठक के बाद कहा "हमारे मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं. मनेन्द्रगढ़ से लगे गांव पहले ही शहरी सुविधाओं से परिपूर्ण हैं. यदि ये सभी गांव नगर निगम का हिस्सा बनते हैं तो शहर का और अधिक विकास होगा. साथ ही भूमि की कमी जैसी समस्याएं भी हल हो जाएंगी."