राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर पैंथर, उदयपुर में 5 साल की बच्ची को बनाया था शिकार - Panther Caged in Udaipur - PANTHER CAGED IN UDAIPUR

Maneater Panther Caged : उदयपुर में 5 साल की मासूम बच्ची को शिकार बनाने वाला पैंथर को पिंजरे में कैद कर लिया गया है. इसके बाद वन विभाग और लोगों ने राहत की सांस ली है.

पैंथर पिंजरे में कैद
पैंथर पिंजरे में कैद (ETV Bharat Udaipur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2024, 10:34 AM IST

Updated : Sep 28, 2024, 10:49 AM IST

पिंजरे में कैद हुआ आदमखोर पैंथर (ETV Bharat Udaipur)

उदयपुर :राजस्थान के उदयपुर जिले गोगुंदा इलाके में 5 साल की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारने वाला पैंथर शुक्रवार देर रात को पिंजरे में कैद हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने और वन विभाग कर्मियों ने राहत की सांस ली. बता दें कि इलाके में अब तक पैंथर की आतंक के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है.

पकड़ा गया पैंथर :क्षेत्रीय वन अधिकारी अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2.30 बजे पैंथर पिंजरे में कैद हो गया था. सूचना मिलने के बाद पैंथर को पिंजरे सहित पहाड़ी इलाके से नीचे लाने के लिए टीमों ने काम शुरू किया. पैंथर को उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क ले जाया गया है. स्थानीय वन कर्मियों ने बताया कि इससे पहले भी दो पैंथर पकड़े गए थे. इस क्षेत्र में पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पांच अलग-अलग टीम में लगा रखी थी. रात को करीब 11 बजे पैंथर इस घटनास्थल पर पहुंचा था. मूवमेंट होने पर वन कर्मियों ने सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना दी फिर रात करीब 1 बजे वापस पैंथर ने इस जगह पर मूवमेंट किया और पिंजरे में कैद हो गया.

पढ़ें.दक्षिणी राजस्थान में नहीं थम रहा पैंथर का आतंक, बीते 10 दिनों में पांचवीं मौत - Panther Terror in Udaipur

5 साल की बच्ची को बनाया था शिकार :बता दें कि पकड़ा गया पैंथर 5 साल की मासूम बच्ची को अपना शिकार बना चुका था. मासूम बच्ची तालाब किनारे अपनी मां के साथ खेल रही थी. इसी दौरान पैंथर आया और बच्ची को अपने जबड़े में उठाकर जंगल की तरफ ले गया. घटना स्थल से 700 मीटर दूर बच्ची का हाथ और कपड़े मिले थे, जिसके बाद ग्रामीणों ने इस पूरे मामले की सूचना परिजनों को दी. बाद में घटना स्थल से दूर 15 घंटे के सर्च अभियान के बाद बच्ची का शव मिला. इससे पहले भी पैंथर का आतंक देखने को मिला था. दो पैंथर को पिंजरे में कैद किया जा चुका है, जिन्होंने तीन लोगों को मौत के घाट उतारा था.

Last Updated : Sep 28, 2024, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details