उदयपुर :राजस्थान के उदयपुर जिले गोगुंदा इलाके में 5 साल की मासूम बच्ची को मौत के घाट उतारने वाला पैंथर शुक्रवार देर रात को पिंजरे में कैद हो गया. इसके बाद ग्रामीणों ने और वन विभाग कर्मियों ने राहत की सांस ली. बता दें कि इलाके में अब तक पैंथर की आतंक के कारण चार लोगों की मौत हो चुकी है.
पकड़ा गया पैंथर :क्षेत्रीय वन अधिकारी अर्जुन लाल मीणा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2.30 बजे पैंथर पिंजरे में कैद हो गया था. सूचना मिलने के बाद पैंथर को पिंजरे सहित पहाड़ी इलाके से नीचे लाने के लिए टीमों ने काम शुरू किया. पैंथर को उदयपुर के सज्जनगढ़ बायोलोजिकल पार्क ले जाया गया है. स्थानीय वन कर्मियों ने बताया कि इससे पहले भी दो पैंथर पकड़े गए थे. इस क्षेत्र में पैंथर को पकड़ने के लिए वन विभाग ने पांच अलग-अलग टीम में लगा रखी थी. रात को करीब 11 बजे पैंथर इस घटनास्थल पर पहुंचा था. मूवमेंट होने पर वन कर्मियों ने सीनियर अधिकारियों को इसकी सूचना दी फिर रात करीब 1 बजे वापस पैंथर ने इस जगह पर मूवमेंट किया और पिंजरे में कैद हो गया.