मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मूंगफली ने मचाया बवाल, मध्य प्रदेश में सोयाबीन के बाद माटी के मोल बेंच रहे किसान - MADHYA PRADESH GROUNDNUT PRICE

मध्य प्रदेश के पहले सोयाबीन और अब मूंगफली के दाम पर रार छिड़ गया है. किसान परेशान हैं और मंदसौर मंडी में उपज 3000 रुपए क्विंटल बिक रही है.

MP GROUNDNUT MANDI RATE
मंदसौर में मूंगफली के सही दाम न मिलने से किसान हुए परेशान (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 24, 2024, 1:00 PM IST

Updated : Oct 24, 2024, 4:17 PM IST

मंदसौर: मध्य प्रदेश के मालवा इलाके के किसानों की परेशानियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं. पीला सोना यानी सोयाबीन के सही दाम नहीं मिलने से परेशान किसानों ने मूंगफली की फसल की ओर रुख किया है. कड़ी मेहनत के बाद क्षेत्र में मूंगफली की बंपर पैदावार भी हुई, लेकिन मंडियों में मूंगफली के भी वाजिब दाम नहीं मिलने से किसान परेशान हैं.

मालवा क्षेत्र में हुई मूंगफली की अच्छी पैदावार

मंदसौर मंडी में 23 अक्टूबर को त्योहारी सीजन के चलते करीब 20,000 बोरी मूंगफली की आवक हुई, लेकिन दाम 3000 प्रति क्विंटल से नीचे लुढ़कने के कारण किसानों ने अपने माल की बिक्री भी नहीं की. सोयाबीन का बेल्ट माने जाने वाले मालवा इलाके में कम उत्पादन व वाजिब दाम नहीं मिलने से किसानों ने विकल्प के तौर पर मूंगफली की फसल को चुन लिया है. इस साल मंदसौर, नीमच और रतलाम जिलों में करीब 25 फीसदी एरिया में लोगों ने मूंगफली की बुवाई की. अच्छे मानसून व कड़ी मेहनत के कारण यहां इस फसल की बंपर पैदावार भी हुई, लेकिन कृषि उपज मंडी में सोयाबीन के साथ ही मूंगफली के दाम भी औंधे मुंह गिर गए हैं.

जानकारी देते हुए किसान व व्यापारी (ETV Bharat)

औंधे मुंह गिरे मूंगफली के दाम

मंदसौर मंडी में बुधवार को मूंगफली के दाम 2500 से लेकर करीब साढ़े 4 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक गए. अधिकतर माल 3000 रुपए प्रति क्विंटल के इर्द-गिर्द ही बिक गया, जिससे किसानों में खासी नाराजगी है. त्योहारी सीजन के चलते यहां फसलों की बंपर आवक हो रही है. बुधवार दोपहर बाद कृषि उपज मंडी में मूंगफली के दाम 2500 से 3500 रुपए प्रति क्विंटल के बीच ही बोले गए. इससे नाराज कई किसानों ने अपने माल की बिकवाली नहीं की. किसानों का कहना है कि व्यापारियों ने ओने पौने दाम लगाकर उनके माल की कम भाव में खरीदी कर रहे हैं. सुबह जो माल करीब साढ़े 4 हजार रु प्रति क्विंटल की दर से खरीदा जा रहा था. वह दोपहर बाद 3500 के इर्द-गिर्द ही खरीदा गया.

ये भी पढ़ें:

भारी बारिश से बर्बादी की कगार पर अन्नदाता, उड़द सड़ी तो तिली-सोयबीन भी खराब, मूंगफली से उम्मीदें

किसानों को रास नहीं आई MSP, औने-पौने दाम पर बाजार में लुटाया सोयाबीन

किसानों ने सरकार से की ये मांग

मंडी में माल बेचने आए किसान लक्ष्मण लाल और उदय सिंह ने बताया कि उनका माल 2500 रुपए प्रति क्विंटल और 3700 प्रति क्विंटल की दर से ही खरीदा गया. इस भाव में उन्हें फसल की लागत भी नहीं मिल रही थी. इसलिए उन्होंने माल की बिक्री से ही इनकार कर दिया. वह इस माल की गुरुवार को दोबारा नीलाम करवाएंगे. किसानों ने सरकार से मूंगफली के समर्थन मूल्य के दाम करीब 6000 रुपए प्रति क्विंटल करने की मांग की है. उधर व्यापारियों ने मूंगफली के कम दामों में बिकने की बात से इनकार करते हुए कहा कि कई किसान माल की हल्की क्वालिटी लेकर आ रहे हैं. लिहाजा उन्हें दाम नहीं मिल रहे हैं. उन्होंने किसानों से माल को साफ सुथरा करके ही मंडी में बेचने की अपील की है.

Last Updated : Oct 24, 2024, 4:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details