मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जगदीश देवड़ा ने किसानों से की अधिक गौ पालन करने की अपील, गोबर गैस प्लांट को लेकर किया बड़ा ऐलान - MANDSAUR GOVARDHAN PUJA 2024

मंदसौर में उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने गौ पालकों को सम्मानित किया. किसानों से खेती के साथ-साथ गौ पालन करने की अपील की.

MANDSAUR GOVARDHAN PUJA 2024
जगदीश देवड़ा ने गौशाला पहुंच की गाय की पूजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 2, 2024, 8:34 PM IST

मंदसौर: गोवर्धन पूजा के अवसर पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम धुंधड़का के एक गौशाला में पहुंचे. यहां उन्होंने गौशाला की गायों की पूजा कर उन्हें गुड़ और घास खिलाया. मौके पर गौशाला में काम कर रहे गौ सेवकों और कर्मचारियों को सम्मानित भी किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से अधिक से अधिक गौ पालन करने की भी अपील की.

गायों के लिए दिए जाने वाली राशि बढ़ेगी

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि "मध्य प्रदेश सरकार चालू वित्तीय वर्ष को गौ रक्षा और संवर्धन के तौर पर मना रही है. इसके लिए सरकार गौ पालको को कई तरह की मदद भी दे रही है. सरकार गौशालाओं में गायों के लिए दिए जाने वाली अनुदान राशि को 20 रु. प्रति गाय से बढ़ाकर 40 रु. प्रति गाय करने जा रही है."

उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने किया गौ पूजन (ETV Bharat)

ये भी पढें:

गवली समाज की अनूठी परंपरा, छोटे बच्चों को गोबर पर फेंक मांगा सुख-समृद्धि का वरदान

मध्य प्रदेश में किसानों की तरह गोवंश पालकों का भी बनेगा क्रेडिट कार्ड, शहरों में चल रहे कांजी हाउस होंगे बंद

गोबर गैस प्लांट के लिए मिलेगा आर्थिक मदद

धुंधड़का की अखिलानंद सरस्वती ग्रामीण गौशाला की गिनती जिले की अग्रणी गौशालाओं में की जाती है. बताया गया कि यहां करीब 1 हजार गायों का एक साथ सेवा की जा रही है. ऐसे गायों के गोबर से बनने वाले गैस प्लांट के लिए भी उन्होंने समिति को आर्थिक मदद करने की घोषणा की गई है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि "गाय के जरिए खेतों में ऑर्गेनिक खाद और अच्छी सेहत के लिए दूध उपलब्ध होती है." उन्होंने सामाजिक उत्थान के लिए किसानों को खेती के साथ-साथ गौ पालन करने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details