मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ऋषि पंचमी पर सज धजकर महिलाओं ने किया फलाहार, फिर अचानक आने लगे चक्कर और उल्टियां - mandsaur Food Poisoning - MANDSAUR FOOD POISONING

मंदसौर जिले के 2 गांवों की महिलाएं फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गईं. महिलाओं ने ऋषि पंचमी के उपवास के दिन मोरधन का फलाहार किया लिया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में मरीजों द्वारा खरीदे गए मोरधन फलाहार की जांच की जा रही है

MANDSAUR FOOD POISONING
फलाहार खाने से महिलाएं बीमार (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 9, 2024, 6:35 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 7:14 AM IST

मंदसौर:ऋषि पंचमी के उपवास वाले दिन मोरधन का फलाहार करने से मंदसौर जिले के दो गांव में करीब 45 महिलाएं बीमार हो गईं. फलाहार करने के बाद शाम के वक्त ग्राम हतुनिया और भालोट में महिलाओं को अचानक उल्टियां होने और चक्कर आने की शिकायत हुई. इसके बाद ग्राम हतुनिया से परिजन, बीमार महिलाओं को धुंधड़का स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. वहीं, दूसरी तरफ ग्राम भालोट की महिलाओं को भी उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलावद पर पहुंचाया गया.

बीमार महिलाओं का अस्पताल में इलाज जारी (ETV Bharat)

फलाहार खाने से 45 महिलाएं बीमार
इस घटनाक्रम के बाद स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने दोनों अस्पताल में पीड़ित मरीजों को दाखिल कर तत्काल उपचार शुरू किया. इस घटनाक्रम में किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है. ग्राम हतुनिया से 24 और भालोट से 21 महिलाओं के बीमार होने की जानकारी मिली है. उधर कुछ महिलाओं को दलोदा और आसपास के अस्पतालों में भी दाखिल कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.

तहसीलदार पहुंचे अस्पताल, जाना महिलाओं का हालचाल
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक जैन ने बताया कि, "फलाहार करने के बाद महिलाओं को उल्टियां और चक्कर आने की शिकायत हुई. प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य है. इस घटनाक्रम के तत्काल बाद मंदसौर तहसीलदार रमेश मसारे और धुंधड़का तहसीलदार राहुल डाबर की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने मरीजों से बातचीत की.

Also Read:

रात में छिंदवाड़ा के गांव में अचानक मचा हाहाकार, 2 ग्रामीणों की मौत, खोलना पड़ा अस्पताल

मैहर जिले के कई गांवों में उल्टी-दस्त का प्रकोप, डायरिया से बचने के लिए डॉक्टर्स ने ये उपाय बताए

मेहमानों को भारी पड़ी मेहमान नवाजी! गए थे शादी में खाना खाने, पकड़ लिया अस्पताल का बिस्तर

मोरधन फलाहार की जांच जारी
तहसीलदार रमेश मसारे ने बताया कि, ''दोनों मामलों में मरीजों द्वारा खरीदे गए मोरधन फलाहार की जांच की जा रही है. वहीं जिस स्थान से खरीदी हुई उसके मालिक के खिलाफ खाद्य अधिनियम नियमों की धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.'' वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए अनाउंसमेंट कर लोगों से मोरधन का फल न खाने की अपील की गई.

Last Updated : Sep 9, 2024, 7:14 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details