मंदसौर:ऋषि पंचमी के उपवास वाले दिन मोरधन का फलाहार करने से मंदसौर जिले के दो गांव में करीब 45 महिलाएं बीमार हो गईं. फलाहार करने के बाद शाम के वक्त ग्राम हतुनिया और भालोट में महिलाओं को अचानक उल्टियां होने और चक्कर आने की शिकायत हुई. इसके बाद ग्राम हतुनिया से परिजन, बीमार महिलाओं को धुंधड़का स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए. वहीं, दूसरी तरफ ग्राम भालोट की महिलाओं को भी उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमलावद पर पहुंचाया गया.
फलाहार खाने से 45 महिलाएं बीमार
इस घटनाक्रम के बाद स्वास्थ्य विभाग की दो टीमों ने दोनों अस्पताल में पीड़ित मरीजों को दाखिल कर तत्काल उपचार शुरू किया. इस घटनाक्रम में किसी भी मरीज की हालत गंभीर नहीं बताई जा रही है. ग्राम हतुनिया से 24 और भालोट से 21 महिलाओं के बीमार होने की जानकारी मिली है. उधर कुछ महिलाओं को दलोदा और आसपास के अस्पतालों में भी दाखिल कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है.
तहसीलदार पहुंचे अस्पताल, जाना महिलाओं का हालचाल
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉक्टर अभिषेक जैन ने बताया कि, "फलाहार करने के बाद महिलाओं को उल्टियां और चक्कर आने की शिकायत हुई. प्राथमिक उपचार के बाद सभी की स्थिति सामान्य है. इस घटनाक्रम के तत्काल बाद मंदसौर तहसीलदार रमेश मसारे और धुंधड़का तहसीलदार राहुल डाबर की टीम भी मौके पर पहुंची और उन्होंने मरीजों से बातचीत की.
Also Read: |