मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंदसौर गोलीकांड की 7वीं बरसी पर किसानों ने रतलाम में शुरू किया बेमियादी धरना - Mandsaur firing 7th anniversary - MANDSAUR FIRING 7TH ANNIVERSARY

रतलाम कृषि मंडी में किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर बेमियादी धरना शुरू कर दिया है. मंदसौर गोलीकांड में मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया.

Mandsaur firing 7th anniversary
किसानों ने रतलाम में शुरू किया बेमियादी धरना (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 6, 2024, 5:44 PM IST

मंदसौर गोलीकांड की सातवीं बरसी पर बेमियादी धरना (ETV BHARAT)

रतलाम।मंदसौर के पिपलिया मंडी में किसानों के प्रदर्शन के दौरान हुए गोलीकांड की सातवीं बरसी पर गुरुवार को रतलाम कृषि मंडी में एक बार फिर किसानों ने आंदोलन शुरू कर दिया है. रतलाम की कृषि मंडी में किसान सगठनों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है. किसानों का कहना है कि फसलों को नीलाम करने के लिए बनाए गए टीन शेड पर व्यापारियों ने अपने गोदाम और कार्यालय बना लिए हैं.

मंडी प्रांगण में किसानों को बैठने की जगह नहीं

किसानों में इस बात को लेकर आक्रोश है कि मंडी प्रांगण में किसानों के लिए ना तो बैठने की व्यवस्था है और ना ही पीने के पानी का इंतजाम. इसलिए अब किसानों ने मोर्चा खोल दिया है. सबसे पहले मंदसौर गोलीकांड में मृत किसानों को श्रद्धांजलि देकर किसानों की समस्याओं का ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया. किसान नेता डीपी धाकड़ ने बताया "व्यापारियों ने इन सरकारी शेड्स में ही अपने दफ्तर तक खोल लिए हैं. ऐसे में चिलचिलाती धूप में किसानों को अपनी उपज खुले आसमान के नीचे नीलाम करनी पड़ रही है."

ये खबरें भी पढ़ें...

बुरहानपुर में ब्रह्मकुमारी आश्रम की शानदार पहल, किसानों को पढ़ाया जैविक खेती का पाठ

मध्य प्रदेश में नहीं थम रही किसानों की आत्महत्या, बुरहानपुर में कर्ज में डूबे अन्नदाता ने मौत को लगाया गले

मंडी के जिम्मेदार अधिकारी खामोश क्यों

किसानों का कहना है कि मंडी के जिम्मेदार खामोश हैं. जब तक किसानों की समस्या का समाधान नहीं होता है तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा. वहीं,मंडी प्रशासन हर बार व्यापारियों को नोटिस देकर कागजी खानापूर्ति करता है और सालों से यही क्रम चला आ रहा है. मंडी के जिम्मेदार व्यापारियों पर ठोस कार्रवाई से बचते हैं, जिसका खामियाजा किसानों को उठाना पड़ रहा है. किसानों का कहना है कि उनकी मांगों पर सरकार ने ध्यान नहीं दिया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details