मंदसौर।गांधी जयंती के अवसर पर शासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायतों में विकास समीक्षा को लेकर ग्राम सभाओं का आयोजन हुआ. वहीं, मंदसौर जिले की बूढ़ा ग्राम पंचायत ने एक अनोखा प्रस्ताव पासकर केंद्र व राज्य सरकार को भेजा है. लोगों की मांग पर ग्राम पंचायत ने महंगाई के इस दौर में फसलों के वाजिब दाम तय करने की पहल की है. यहां लोगों ने सोयाबीन, मक्का, धान और मूंगफली के दामों की मांग का प्रस्ताव सर्वसम्मति से तय कर पंचायत के सामने रखा. पंचायत से पारित करवा कर इसे केंद्र और राज्य शासन को भेजने का अनुरोध किया.
सालभर में हुए विकास कार्यों की समीक्षा
बूढ़ा ग्राम पंचायत में हुई ग्राम सभा में 200 लोगों ने शिरकत की. ग्रामसभा में लोगों ने सालभर के दौरान हुए विकास कार्यों की समीक्षा की. इसके बाद किसानों ने पंचायत के सामने फसलों के वाजिब दाम की मांग को केंद्र सरकार के तक पहुंचाने का अनुरोध किया. सरपंच मानकुवर बाई पाटीदार और सचिव विष्णु पाटीदार ने लोगों से अपनी मांग के बारे में लिखित प्रस्ताव के रूप में रखने की बात कही. इसके बाद सभा मे मौजूद लोगों ने सर्वसम्मति से फसलों के वाजिब दाम तय करने की बात उठाई.
ALSO READ: |