मंदसौर: मध्य प्रदेश के मंदसौर स्थित नारकोटिक्स कार्यालय में सीबीआई की एंटी करप्शन सेल ने शुक्रवार को छापा मारा है. सीबीआई की टीम ने यहां से नारकोटिक्स विभाग में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. पकड़े गए सब इंस्पेक्टर अभिषेक अग्निहोत्री पर आरोप है कि उन्होंने अफीम पट्टे का नामांतरण करने के लिए किसान बद्रीलाल धाकड़ से 1 लाख 20 हजार रु की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद अफीम उत्पादक किसान बद्रीलाल धाकड़ ने सबूतों के साथ सीबीआई को इस मामले की शिकायत की थी.
अफीम पट्टे के लिए मांगी रिश्वत
बता दें कि सीबीआई की टीम पिछले 10 दिनों से मंदसौर में इस मामले की छानबीन में जुटी हुई थी. जैसे ही शुक्रवार को सीबीआई की टीम को जानकारी मिली कि किसान नारकोटिक्स विभाग के सब इंसपेक्टर को रिश्वत के 1 लाख 20 हजार रुपए देने वाला है, तो टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी सब इंस्पेक्टर को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, ग्राम धमनार निवासी किसान बद्रीलाल धाकड़ के पिता निर्भय राम धाकड़ के नाम से जारी हुए अफीम पट्टे का नामांतरण करने नारकोटिक्स विभाग के अधिकारी ने रिश्वत मांगी थी.
1 लाख की रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर धराए (ETV Bharat) 1995 -96 में रद्द हुए पट्टे फिर हुए जारी
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 2024 में साल 1995 -96 के दौरान किसी कारण वश निरस्त हुए अफीम के पट्टों को पुनः जारी किया है. इस सिलसिले में किसान बद्रीलाल धाकड़ के पिता निर्भय राम धाकड़ के नाम से भी लाइसेंस जारी हुआ था. जबकि कुछ सालों पहले ही बद्रीलाल के पिता की मृत्यु हो चुकी है. लिहाजा, नियमानुसार यह पट्टा बद्रीलाल धाकड़ के नाम से नामांतरण होना था. इस काम के लिए सब इंस्पेक्टर उनसे रिश्वत की मांग कर रहे थे.
क्षेत्रीय विधायक से भी की थी मामले की शिकायत
इस मामले की किसान बद्रीलाल धाकड़ ने मंदसौर विधायक विपिन जैन से शिकायत भी की थी. इसके बाद में विधायक और किसान ने इस मामले की भोपाल के एंटी करप्शन सेल के अधिकारियों को कर दी. किसान से मिली शिकायत की अधिकारियों ने मंदसौर पहुंचकर छानबीन की, तो मामला सही पाया गया. जिसके बाद एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने योजना बनाकर शुक्रवार को सब इंस्पेक्टर अभिषेक अग्निहोत्री और विभाग के एक कर्मचारी को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया.
कड़ी मशक्कत से मामले का हुआ खुलासा
मंदसौर विधायक विपिन जैनने बताया, " किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष और किसान बद्रीलाल धाकड़ ने इस मामले की मुझे शिकायत की थी. जिसके बाद हम लोगों ने भोपाल पहुंचकर इसकी शिकायत सीबीआई की एंटी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी से की. शिकायत का संज्ञान लेते अधिकारियों की टीम ने नारकोटिक्स कार्यालय मंदसौर में छापा मारकर रिश्वत लेते हुए सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया.'' इस खुलासे के बाद मंदसौर विधायक ने किसानों से अफीम के पट्टे या अन्य मामलों में नारकोटिक्स के अधिकारियों को रिश्वत देने से बचने की अपील की है.