HRTC कर्मी के बेटे ने जीता ब्रॉन्ज मेडल (ETV Bharat) मंडी: पहले पिता व अब बेटे ने देश के लिए मेडल जीतकर इतिहास रच दिया. मंडी जिला की बल्ह घाटी के भड़याल गांव के 15 साल के वरुण वालिया ने स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग में ब्रॉन्ज मेडल जीता है.
इंडोनेशिया में संपन्न हुई पांचवीं स्वात फ्रेंच बॉक्सिंग चैंपियनशिप में वरुण ने जूनियर वर्ग के 42 किलो भार वर्ग में यह मेडल हासिल किया है. वरुण 10वीं क्लास का छात्र है. वहीं, वरुण के पिता भी इस खेल को खेल चुके हैं.
वरुण के पिता अमर चंद एचआरटीसी में कार्यरत हैं और माता नेहा वालिया गृहणी हैं. वरुण के पिता इस खेल में तीन बार नेशनल खेल चुके हैं और एक बार गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं. वरुण की छोटी बहन भी इस खेल में सक्रिय है.
वरुण की इस कामयाबी से घर में खुशी का माहौल देखने को मिल रहा है. ब्रॉन्ज मेडल जीतकर वापस अपने घर पहुंचे वरुण ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय माता-पिता और अपनी कोच संतोषी शर्मा को दिया है.
वरुण ने कहा वह भविष्य में इस खेल में गोल्ड मेडल जीतने के लिए तैयारी कर रहा है. पिता अमर चंद ने बताया कि बेटे ने कड़ी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है और उन्हें बेटे की कामयाबी पर नाज है.
वहीं, कोच संतोषी शर्मा ने कहा इस खेल को लेकर अभी सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिली है. उन्होंने कहा मिनीस्टरी के पास इस गेम को लेकर फाइल गई है. ऐसे में जल्द ही नेशनल मेडल में जीतने वालों को सरकार की तरफ से प्रोत्साहन भी मिलेगा.
ये भी पढ़ें:शिमला में मंडियों में पहुंची सेब की पहली खेप...इतने मिले दाम, यूनिवर्सल कार्टन न मिलने से बागवान परेशान