शिमला: ऊपरी शिमला के कुमारसैन थाना क्षेत्र के घुमाना गांव में नेपाली मजदूर की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. इस हत्या का आरोप भी नेपाली मजदूर पर ही लगा है. मृतक और आरोपी दोनों दोस्त बताए जा रहे हैं. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है और उसके बीएनएस की धारा 103 के तहत मामला दर्ज किया है.
हत्या के कारणों का अभी सा नहीं हो पाया है. हालांकि ये बात सामने आई है कि नशे की हालत में आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. मृतक और हत्यारा दोनों सेब बगीचे में मजदूरी करते थे और एक ही कमरे में रह रहे थे. मृतक की पहचान 30 वर्षीय अर्जुन के रूप में हुई है.
पुलिस को दी शिकायत में देव राज चौहान (49) निवासी गांव घुमाना ने बताया कि, 'एक महीने पहले उनके चाचा के लड़के बसंत लाल के माध्यम से उनकी मुलाकात दो नेपाली युवकों करण और अर्जुन से हुई थी. बातचीत के बाद दोनों युवकों को उन्होंने अपने बगीचे में काम करने के लिए बुला लिया था. शिकायतकर्ता के अनुसार 14 जनवरी की शाम वो अपने काम से मालंदी गांव गया था. लौटते समय अर्जुन ने उनसे बाजार में खर्च के लिए 500 रूपये मांगे जो उन्होंने दे दिए. शाम 6:45 बजे उन्होंने अर्जुन के साथी करण से फोन पर बात की तो उसने बताया कि दोनों कैंप में मौजूद हैं. अगले दिन सुबह करीब 7:30 बजे गांव के ही व्यक्ति ने बताया कि कैंप के पास खेत में एक नेपाली सो रहा है, जब वो वहां पहुंचे तो देखा कि अर्जुन का खून से सना शव वहां पड़ा था. उसका चेहरा और सिर खून से लथपथ था.'
घटनास्थल पर अर्जुन का साथी करण मौजूद नहीं था. आवाज लगाने पर करण खेत में लेटा हुआ मिला. उसने पास में कंबल और एक काला बैग रखा हुआ था. शिकायतकर्ता देव राज के अनुसार करण नशे की हालत में था और उसकी पहनी हुई टी-शर्ट पर खून के धब्बे थे.
घटना का पता चलते ही पुलिस को मौके पर बुलाया गया. उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करण को हिरासत में ले लिया. डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि, 'पुलिस ने घटनास्थल की जांच कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है.'
ये भी पढ़ें: नशीली दवाओं के दुरुपयोग से निपटने के लिए STF का होगा गठन, यहां होगा इसका मुख्यालय