शिमला: हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार ने नवनिर्मित नगर पंचायतों को कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए एडमिनिस्टर लगाए हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार ने 14 नगर पंचायतें बनाई थी. जिसकी व्यवस्था चलाने के लिए संबंधित एसडीएम को एडमिनिस्टर का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है. इस बारे में मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना ने आदेश जारी कर दिए हैं, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं.
कहां किसे लगाया एडमिनिस्टर देखे ये लिस्ट
एसडीएम धर्मपुर जिला मंडी को नगर पंचायत संधोल का एडमिनिस्टर लगाया गया हैं. इसी तरह से नगर पंचायत धर्मपुर के एडमिनिस्टर का जिम्मा भी एसडीएम धर्मपुर जिला मंडी को दिया गया हैं. नगर पंचायत बलदवाड़ा का एडमिनिस्टर एसडीएम सरकाघाट जिला मंडी को लगाया गया है. नगर पंचायत भोरंज में एसडीएम भोरंज जिला हमीरपुर को एडमिनिस्टर का अतिरिक्त जिम्मा सौंपा गया है.
वहीं, एसडीएम बड़सर को नगर पंचायत बड़सर का एडमिनिस्टर लगाया गया है. एसडीएम बंगाणा जिला ऊना को नगर पंचायत बंगाणा के एडमिनिस्टर का दायित्व सौंपा गया हैं. एसडीएम श्री नैना देवी जी एट सरकाघाट जिला बिलासपुर को नगर पंचायत सरकाघाट का एडमिनिस्ट्रेटर लगाया गया है. एसडीएम झंडुता जिला बिलासपुर को नगर पंचायत झंडुता का एडमिनिस्ट्रेटर का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है. एसडीएम डलहौजी जिला चंबा को नगर पंचायत बनीखेत के एडमिनिस्ट्रेटर का दायित्व दिया गया है.
वहीं, एसडीएम ज्वालामुखी जिला कांगड़ा को नगर पंचायत खुंडियां का एडमिनिस्ट्रेटर लगाया गया है. एसडीएम ज्वाली जिला कांगड़ा अब नगर पंचायत नगरोटा सुरियां के प्रशासक का भी जिम्मा देखेंगे. एसडीएम ज्वाली जिला कांगड़ा को नगर पंचायत कोटला का एडमिनिस्ट्रेटर लगाया गया है. इसके अतिरिक्त एसडीएम अर्की जिला सोलन को नगर पंचायत कुनिहार के एडमिनिस्ट्रेटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं, एसडीएम सिलाई जिला सिरमौर को नगर पंचायत सिलाई का एडमिनिस्ट्रेटर लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में 17 IAS को मिला प्रमोशन का तोहफा, जाने कितने अधिकारियों को मिला सेक्रेटरी रैंक