ETV Bharat / state

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष पर लगे गैंगरेप के आरोप पर जयराम ने कही ये बात, सुजानपुर में सुक्खू सरकार को जमकर कोसा - JAIRAM ON MOHAN LAL BADOLI

हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष पर लगे गैंगरेप के आरोप पर जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा जांच पूरी होने पर ही कुछ कहना सही होगा.

जयराम ठाकुर
जयराम ठाकुर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 15, 2025, 8:39 PM IST

Updated : Jan 15, 2025, 9:30 PM IST

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के कसौली में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज हुआ है. इसको लेकर जब मीडिया ने हिमाचल के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से सवाल किया तो उन्होंने कहा यह जांच का विषय है. मामले में जांच पूरी होने पर ही कोई टिप्पणी की जा सकती है.

हमीरपुर दौरे पर सुजानपुर पहुंचे जयराम ठाकुर ने बिजली सब्सिडी छोड़ने के सीएम सुक्खू के बयानों पर पलटवार किया. जयराम ने कहा पहले तो मुख्यमंत्री सुक्खू नैतिकता में रहकर बात किया करें. क्योंकि कांग्रेस ने चुनाव से पहले तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की थी, लेकिन दो सालों का कार्यकाल बीतने के बाद मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मैं सब्सिडी छोड़ रहा हूं. क्या आपने उज्जवला योजना के तहत पीएम मोदी के आग्रह पर सब्सिडी छोड़ी थी. झूठी गारंटी देने के लिए मुख्यमंत्री जनता से माफी मांगे. सब्सिडी छोड़ने वाली बात पर भाजपा पार्टी विचार करेगी, लेकिन कांग्रेस की गारंटी को पूरा करने का भाजपा का काम नहीं है.

जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस सरकार 2 साल में नौकरी नहीं दे पाई है. बावजूद इसके डेढ़ लाख नौकरियां समाप्त कर दी गई. जो नौकरी देने का वादा जनता से किया गया था, उसे भी यह सरकार पूरा नहीं कर पाई है. इस सरकार ने डीजल टैक्स, पानी पर टैक्स और टॉयलेट टैक्स लगाकर जनता को परेशान करने का काम किया है.

जयराम ठाकुर ने कहा, कांग्रेस की कार्यशैली पर भाजपा ने प्रश्न चिन्ह खड़े नहीं किए. बल्कि कांग्रेस के अपने ही लोगों ने खड़े किए थे. उनकी कार्यशैली से ना खुश होकर 9 विधायकों ने पार्टी छोड़ी थी. उन्होंने पार्टी को इसलिए छोड़ा, क्योंकि उनकी बात को सरकार द्वारा नहीं सुना जा रहा था. इसी सूरत में नौ विधायकों ने कांग्रेस के नेतृत्व को चुनौती दी. आज हिमाचल में लोकसभा की कोई भी सीट कांग्रेस की नहीं है. लोकसभा की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा है. आज के समय में अगर प्रदेश में चुनाव हो जाए तो कांग्रेस को दस सीटें भी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: बिजली सब्सिडी छोड़ने के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कही ये बात, बोले- सीएम सुक्खू को लोगों से करना चाहिए...

हमीरपुर: हिमाचल प्रदेश के कसौली में हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष मोहन लाल बडौली के खिलाफ गैंगरेप का केस दर्ज हुआ है. इसको लेकर जब मीडिया ने हिमाचल के पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से सवाल किया तो उन्होंने कहा यह जांच का विषय है. मामले में जांच पूरी होने पर ही कोई टिप्पणी की जा सकती है.

हमीरपुर दौरे पर सुजानपुर पहुंचे जयराम ठाकुर ने बिजली सब्सिडी छोड़ने के सीएम सुक्खू के बयानों पर पलटवार किया. जयराम ने कहा पहले तो मुख्यमंत्री सुक्खू नैतिकता में रहकर बात किया करें. क्योंकि कांग्रेस ने चुनाव से पहले तीन सौ यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की थी, लेकिन दो सालों का कार्यकाल बीतने के बाद मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि मैं सब्सिडी छोड़ रहा हूं. क्या आपने उज्जवला योजना के तहत पीएम मोदी के आग्रह पर सब्सिडी छोड़ी थी. झूठी गारंटी देने के लिए मुख्यमंत्री जनता से माफी मांगे. सब्सिडी छोड़ने वाली बात पर भाजपा पार्टी विचार करेगी, लेकिन कांग्रेस की गारंटी को पूरा करने का भाजपा का काम नहीं है.

जयराम ठाकुर (ETV Bharat)

पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कांग्रेस सरकार 2 साल में नौकरी नहीं दे पाई है. बावजूद इसके डेढ़ लाख नौकरियां समाप्त कर दी गई. जो नौकरी देने का वादा जनता से किया गया था, उसे भी यह सरकार पूरा नहीं कर पाई है. इस सरकार ने डीजल टैक्स, पानी पर टैक्स और टॉयलेट टैक्स लगाकर जनता को परेशान करने का काम किया है.

जयराम ठाकुर ने कहा, कांग्रेस की कार्यशैली पर भाजपा ने प्रश्न चिन्ह खड़े नहीं किए. बल्कि कांग्रेस के अपने ही लोगों ने खड़े किए थे. उनकी कार्यशैली से ना खुश होकर 9 विधायकों ने पार्टी छोड़ी थी. उन्होंने पार्टी को इसलिए छोड़ा, क्योंकि उनकी बात को सरकार द्वारा नहीं सुना जा रहा था. इसी सूरत में नौ विधायकों ने कांग्रेस के नेतृत्व को चुनौती दी. आज हिमाचल में लोकसभा की कोई भी सीट कांग्रेस की नहीं है. लोकसभा की सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा है. आज के समय में अगर प्रदेश में चुनाव हो जाए तो कांग्रेस को दस सीटें भी नहीं मिल पाएगी.

ये भी पढ़ें: बिजली सब्सिडी छोड़ने के मुद्दे पर अनुराग ठाकुर ने कही ये बात, बोले- सीएम सुक्खू को लोगों से करना चाहिए...

Last Updated : Jan 15, 2025, 9:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.