हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नशा तस्करी मामले में फरार आरोपी का मिला शव, पुलिस ने सुकेती खड्ड से रेस्क्यू की लाश - Mandi drug smuggling case - MANDI DRUG SMUGGLING CASE

मंडी में चिट्टे की सप्लाई में लगे सरकारी कर्मचारी को पुलिस ने दबोचा है. वहीं, तीन अलग-अलग मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक फरार आरोपी का शव सुकेती खड्ड से बरामद हुआ है. पुलिस को इन आरोपियों के पास से 56.64 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है.

नशा तस्करी मामले में फरार आरोपी का मिला शव
नशा तस्करी मामले में फरार आरोपी का मिला शव

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Apr 5, 2024, 9:19 PM IST

Updated : Apr 5, 2024, 9:52 PM IST

मंडी:तीन दिन पहले मंडी जिला में नाके के दौरान पुलिस ने 56.64 चिट्टा बरामद किया था. हैरानी की बात यह है कि चिट्टे के इस काले कारोबार में सरकारी स्कूल के अध्यापक और सरकारी कर्मचारी संलिप्त हैं. जो मंडी शहर और इसके आसपास के इलाकों में चिट्टे की सप्लाई करते थे. पुलिस ने 3 अलग-अलग मामलों में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, एक आरोपी जो फरार चल रहा था. उसका सुकेती खड्ड से बरामद हुआ है.

इन पांच आरोपियों में से तीन सरकारी कर्मचारी हैं. यह सरकारी कर्मचारी अपना खर्च निकालने के लिए यह सब कर रहे थे. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पहले मामले में तीन दिन पहले पंजाब हरियाणा के कुछ सप्लायरों ने मंडी में स्थानीय लोगों को चिट्टे की सप्लाई दी थी. यह दोनों ही सरकारी कर्मचारी है. इनमें से एक प्राइमरी स्कूल में अध्यापक और दूसरा बिजली बोर्ड जेओए आईटी के पद पर तैनात है.

बीते मंगलवार रात को चिट्टे की सप्लाई करने के लिए जैसे ही यह लोग निकले तो पुलघराट के पास पुलिस ने इन्हें दबोच लिया. पुलिस ने इन लोगों से 12.66 ग्राम चिट्टा बरामद किया. वहीं, इस दौरान दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गए और सुकेती खड्ड की ओर करीब 30 फीट नीचे छलांग लगा दी. पुलिस ने खड्ड के दोनों ओर घेरा डालकर उन्हें पकड़ने की कोशिश की, जिनमें से एक आरोपी राहुल (जेओए आईटी के पद पर तैनात) को पुलिस टीम ने दबोच लिया है. वहीं, दूसरा आरोपी ऋषि राज (सरकारी अध्यापक) अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी. पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाकर सर्च अभियान भी चलाया, इस दौरान उसका शव सुकेती खड्ड में मिला.

मंडी में चिट्टा तस्करी मामले में आरोपी गिरफ्तार

दूसरे मामले में बिजली बोर्ड में टी-मेट के पद पर तैनात आरोपी हरीश और उसके साथी विनायक के कब्जे से सदर थाना की टीम ने नाकाबंदी के दौरान 32.37 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. इस खेप की डिलीवरी भी बाहरी राज्यों के तस्करों ने इन्हें मंडी बस स्टैंड के पास दी थी. इस खेप को लेकर यह दोनों आरोपी जंजैहली की ओर ले जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने इन्हें बिंद्राबनी के पास ही दबोच लिया. चिट्टे के तीसरे मामले में सदर थाना की टीम ने नाके के दौरान राकेश कुमार और दीपक कुमार से 11.61 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.

मंडी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र ने कहा पकड़े गए सभी आरोपी तीन दिन के पुलिस रिमांड पर है. सभी मामलों में आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. वहीं, फरार आरोपी अध्यापक की तलाशी के दौरान पुलिस को पुलघराट के पास सुकेती खड्ड में शव मिला. जिसे एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर लिया है.

ये भी पढ़ें:शिमला पुलिस ने चौपाल में एक घर की ली तलाशी, 7 किलो से ज्यादा चरस बरामद, आरोपी गिरफ्तार

Last Updated : Apr 5, 2024, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details