ETV Bharat / state

पुलिस कॉन्स्टेबल के पदों के लिए 24 फरवरी से होंगे साक्षात्कार, यहां पढ़ें पूरी जानकारी - POLICE CONSTABLE RECRUITMENT

पूर्व सैनिकों के कोटे से पुलिस कॉन्स्टेबल के पद भरे जाएंगे. इसके लिए साक्षात्कार पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर में आयोजित किए जाएंगे.

पूर्व सैनिकों के कोटे से भरे जाएंगे पुलिस कांस्टेबल के 123 पद
पूर्व सैनिकों के कोटे से भरे जाएंगे पुलिस कांस्टेबल के 123 पद (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 20, 2025, 12:41 PM IST

हमीरपुर: पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. एक्स सर्विसमैन के लिए विभिन्न विभागों में कोटा प्रदान किया गया है. इसे भरने के लिए पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर कार्य कर रहा है. पुलिस महानिदेशक शिमला ने पूर्व सैनिकों के कोटे से पुलिस कॉन्स्टेबल के 123 पदों को भरने की अनुमति प्रदान की. एक जनवरी 2022 से एक जनवरी 2024 के बीच सेवानिवृत्त हुए और दसवीं पास पूर्व सैनिक ही इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं.

वहीं, पूर्व सैनिक रोजगार सेल के अधिकारी रविंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि, 'रिक्त पड़े 123 पदों को भरने के लिए प्रदेश के सभी जिला के पूर्व सैनिकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. प्रदेश भर के 12 जिलों में से 5 जिलों हमीरपुर, मंडी ऊना, कांगड़ा, शिमला के पूर्व सैनिकों को रोजगार सेल के माध्यम से बुलाया जाएगा, जबकि अन्य जिलों के पूर्व सैनिकों को जिला वाइज बुलाया जाएगा. साक्षात्कार में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक अपने विभिन्न दस्तावेजों के साथ ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं.'

आपको बता दें कि इन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू होगी जो कि 20 मार्च तक चलेगी. बता दें कि पूर्व सैनिक निदेशालय के माध्यम से पुलिस कॉन्स्टेबल के 123 पदों पर भर्ती की जा रही है. जिसमें सामान्य श्रेणी के 74, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16, अनूसूचित जाति के 24 और अनूसूचित जनजाति के नौ पदों पर साक्षात्कार प्रक्रिया होगी. वहीं, इन पदों के लिए प्रदेश भर के एक्स सर्विसमैन के साक्षात्कार पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर में आयोजित किए जाएंगे. पूर्व सैनिक अपने विभिन्न दस्तावेजों में डिस्चार्ज बुक,व्यावसायिक और तकनीकी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का कार्ड, हिमाचली प्रमाण पत्र और शपथ पत्र लेकर ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं.

हमीरपुर: पूर्व सैनिकों के लिए रोजगार का सुनहरा मौका है. एक्स सर्विसमैन के लिए विभिन्न विभागों में कोटा प्रदान किया गया है. इसे भरने के लिए पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर कार्य कर रहा है. पुलिस महानिदेशक शिमला ने पूर्व सैनिकों के कोटे से पुलिस कॉन्स्टेबल के 123 पदों को भरने की अनुमति प्रदान की. एक जनवरी 2022 से एक जनवरी 2024 के बीच सेवानिवृत्त हुए और दसवीं पास पूर्व सैनिक ही इस साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं.

वहीं, पूर्व सैनिक रोजगार सेल के अधिकारी रविंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि, 'रिक्त पड़े 123 पदों को भरने के लिए प्रदेश के सभी जिला के पूर्व सैनिकों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया है. प्रदेश भर के 12 जिलों में से 5 जिलों हमीरपुर, मंडी ऊना, कांगड़ा, शिमला के पूर्व सैनिकों को रोजगार सेल के माध्यम से बुलाया जाएगा, जबकि अन्य जिलों के पूर्व सैनिकों को जिला वाइज बुलाया जाएगा. साक्षात्कार में भाग लेने वाले पूर्व सैनिक अपने विभिन्न दस्तावेजों के साथ ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं.'

आपको बता दें कि इन पदों को भरने के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया 24 फरवरी से शुरू होगी जो कि 20 मार्च तक चलेगी. बता दें कि पूर्व सैनिक निदेशालय के माध्यम से पुलिस कॉन्स्टेबल के 123 पदों पर भर्ती की जा रही है. जिसमें सामान्य श्रेणी के 74, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16, अनूसूचित जाति के 24 और अनूसूचित जनजाति के नौ पदों पर साक्षात्कार प्रक्रिया होगी. वहीं, इन पदों के लिए प्रदेश भर के एक्स सर्विसमैन के साक्षात्कार पूर्व सैनिक रोजगार सेल हमीरपुर में आयोजित किए जाएंगे. पूर्व सैनिक अपने विभिन्न दस्तावेजों में डिस्चार्ज बुक,व्यावसायिक और तकनीकी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का कार्ड, हिमाचली प्रमाण पत्र और शपथ पत्र लेकर ही साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: "हम व्यवस्था परिवर्तन के लिए आए हैं इसलिए हमने बदले नियम, पटरी पर लौटी है हमारी अर्थव्यवस्था"

ये भी पढ़ें: IGMC में इंजेक्शन ना मिलने से कैंसर मरीज की मौत, बेसहारा हुआ परिवार, पत्नी ने सरकार से लगाई मदद की गुहार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.