हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में घनी धुंध का कहर, पुलिस ने ड्राइवर्स के लिए जारी की एडवाइजरी - DENSE FOG HAVOC IN MANDI

मंडी जिले में दोपहर तक घनी धुंध के बीच वाहन चालकों को गाड़ी चलाने के लिए पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

DENSE FOG HAVOC IN MANDI
मंडी में घनी धुंध (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Nov 29, 2024, 10:39 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम की शुरूआत हो चुकी है. कम होते तापमान के साथ ठंड का कहर भी बढ़ गया है. जिससे सर्द हवाओं के साथ मैदानी इलाकों में कोहरे की समस्या भी बढ़ गई है. मंडी जिले की बल्ह घाटी और अन्य मैदानी इलाकों में रोजाना रात को धुंध छाने से वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में खासी मुश्किलें आ रही है. मंडी शहर से लेकर सुंदरनगर के मध्य और डैहर की ओर रोजाना घनी धुंध छा रही है. इसको लेकर जिला मंडी पुलिस ने वाहन चालकों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है.

वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी

एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि मंडी जिले के खुली जगहों से गुजरने वाले फोरलेन पर धुंध का ज्यादा असर देखने को मिलता है. कहीं-कहीं पर तो ये धुंध इतनी ज्यादा घनी होती है कि सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग जीरो ही हो जाती है. धुंध के बीच गाड़ी चलाना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि धुंध में बहुत ही कम दूरी तक देख पाते हैं. जिसके चलते हादसों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती है. ऐसे में वाहन चालकों को एडवाइजरी जारी की है.

  • गाड़ियों के बीच उचित दूरी बनाए रखें. इससे आगे वाली गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे वाली गाड़ी को टक्कर से बचने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है.
  • गाड़ियों में फॉग लाइट्स की सुविधा उपलब्ध होने पर इनका इस्तेमाल जरूर करें.
  • गाड़ी की हेड लाइट को लो-बीम में जला कर भी धुंध में सावधानी बरती जा सकती है.
  • एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने धुंध में वाहन चालकों से जरुरी काम होने पर ही सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने की अपील की है.

दोपहर तक धुंध का कहर

बता दें कि जिला मंडी के मैदानी इलाकों में रात 12 बजे से दोपहर 12 बजे तक धुंध छाने के कारण सड़कों पर गाड़ी चलाने में खासी मुश्किलें पेश आ रही हैं. वहीं, सुंदरनगर और बल्ह घाटी से होकर गुजरने वाले किरतपुर-मनाली फोरलेन पर गाड़ियों की स्पीड भी काफी तेज होती है. जिससे धुंध की स्थिति में कोई भी बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है. जिसे लेकर मंडी जिला पुलिस ने गाड़ी ड्राइवरों के लिए एडवाइजरी जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें:अभी बारिश के लिए करना होगा इंतजार, ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हो सकती है बर्फबारी

ये भी पढ़ें: मौसम साफ रहने तक बंद नहीं होगा रोहतांग पास, जिला प्रशासन ने दी जानकारी

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन रूटों पर बंद हुई ट्रैकिंग, कम ऊंचाई के रूट के लिए भी लेनी होगी परमिशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details