मंडी: हिमाचल प्रदेश में सर्दी के मौसम की शुरूआत हो चुकी है. कम होते तापमान के साथ ठंड का कहर भी बढ़ गया है. जिससे सर्द हवाओं के साथ मैदानी इलाकों में कोहरे की समस्या भी बढ़ गई है. मंडी जिले की बल्ह घाटी और अन्य मैदानी इलाकों में रोजाना रात को धुंध छाने से वाहन चालकों को गाड़ी चलाने में खासी मुश्किलें आ रही है. मंडी शहर से लेकर सुंदरनगर के मध्य और डैहर की ओर रोजाना घनी धुंध छा रही है. इसको लेकर जिला मंडी पुलिस ने वाहन चालकों के लिए महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है.
वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने कहा कि मंडी जिले के खुली जगहों से गुजरने वाले फोरलेन पर धुंध का ज्यादा असर देखने को मिलता है. कहीं-कहीं पर तो ये धुंध इतनी ज्यादा घनी होती है कि सड़कों पर विजिबिलिटी लगभग जीरो ही हो जाती है. धुंध के बीच गाड़ी चलाना काफी मुश्किल होता है, क्योंकि धुंध में बहुत ही कम दूरी तक देख पाते हैं. जिसके चलते हादसों की संख्या में भी बढ़ोतरी होती है. ऐसे में वाहन चालकों को एडवाइजरी जारी की है.
- गाड़ियों के बीच उचित दूरी बनाए रखें. इससे आगे वाली गाड़ी के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे वाली गाड़ी को टक्कर से बचने के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है.
- गाड़ियों में फॉग लाइट्स की सुविधा उपलब्ध होने पर इनका इस्तेमाल जरूर करें.
- गाड़ी की हेड लाइट को लो-बीम में जला कर भी धुंध में सावधानी बरती जा सकती है.
- एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने धुंध में वाहन चालकों से जरुरी काम होने पर ही सावधानी पूर्वक गाड़ी चलाने की अपील की है.
दोपहर तक धुंध का कहर