हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शगुन और निखिल बढ़ाएंगे प्रदेश का मान, राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में दिखाएंगे दम

National Kabaddi Championships: हैदराबाद में होने वाले राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में मंडी के शगुन नायक और निखिल ठाकुर अपना दमखम दिखाएंगे. राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में दोनों का चयन होने से पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है. पढ़िए पूरी खबर...

National Kabaddi Championships
राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jan 30, 2024, 8:12 PM IST

Updated : Jan 30, 2024, 10:52 PM IST

राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता में शगुन और निखिल बढ़ाएंगे प्रदेश का मान

मंडी:अंडर 20 राष्ट्रीय कबड्डी प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में पंडोह के निखिल ठाकुर और महिला वर्ग में बल्ह घाटी की शगुन नायक प्रदेश का मान बढ़ाएंगे. इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दोनों मंडी से हैदराबाद के लिए रवाना हो गए हैं. मंडी जिला के यह दोनों खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाली हिमाचल प्रदेश की टीम का हिस्सा होंगे और अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाएंगे.

मंडी जिला कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव नेत्र सिंह ठाकुर ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद दोनों खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर में जगह मिली है. इसके लिए जिला मंडी कबड्डी एसोसिएशन के प्रधान टेकचंद शर्मा और सभी संगठन के सदस्यों और खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं.

उन्होंने बताया कि स्कूल स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में सानिया चोपड़ा, कुनाल ठाकुर और राजकुमार ने भी इस बार राष्ट्रीय स्तर भाग लिया है. सीनियर वर्ग में भावना ठाकुर और शिवानी ठाकुर ने मंडी जिला का नाम रोशन किया है. उन्होंने बताया कि हैदराबाद में 1 फरवरी से लेकर 4 फरवरी तक यह प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. उन्होंने खिलाड़ियों से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रदेश को मेडल जीताने की उम्मीद जताई है.

वहीं, निखिल ठाकुर के चयन को लेकर पूरे पंडोह क्षेत्र में खुशी की लहर है. निखिल के पिता देशराज ठाकुर ने बताया कि उन्हें इस बात की खुशी है कि उनका बेटा कबड्डी जैसे खेल में राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाने जा रहा है. निखिल का बचपन से ही खेलने में काफी ज्यादा रुझान रहा है और उसकी मेहनत के चलते आज वह इस मुकाम पर पहुंच पाया है. परिवार की तरफ से उसे खेलों में आगे बढ़ने के लिए जो भी यथासंभव सहयोग होता है वो दिया जाता है. हम उम्मीद करते हैं कि निखिल भविष्य में कबड्डी के खेल में शीर्ष मुकाम तक पहुंचे और क्षेत्र का नाम रोशन करें.

ये भी पढ़ें:स्वरोजगार की राह: ऑनलाइन सीखी निटिंग मशीन चलाना, अब लाखों कमा रही हमीरपुर की रीना

Last Updated : Jan 30, 2024, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details