मनाली: पर्यटन नगरी मनाली के साथ लगते झाडग नाले में एक युवती का शव बरामद हुआ है. युवती के चेहरे पर गहरे घाव के निशान हैं. स्थानीय लोगों को शनिवार सुबह 11 बजे नाले के पास शव दिखाई दिया जिसके बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंच गए. लोगों ने युवती का शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवती के शव को कब्जे में ले लिया. फिलहाल युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज के लिए ले जाया गया है.
वहीं, पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी इसकी सूचना दी. फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं. डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया "मृतक युवती के चेहरे पर गहरे घाव हैं जिससे उसकी पहचान नहीं हो पाई है. ऐसा लग रहा है जैसे कि जंगली जानवर ने युवती के चेहरे पर घाव किए हैं. पोस्टमार्टम के बाद ही युवती के मौत के कारणों का पता चल पाएगा." वहीं, युवती की पहचान की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, फोरेंसिक टीम की भी रिपोर्ट का इंतजार है. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में हड़कंप मच गया है.
ये भी पढ़ें: चिट्टे की ओवरडोज से हुई थी 24 वर्षीय युवक की मौत, सड़कों पर उतरे लोग, पुलिस प्रशासन पर फूटा गुस्सा
ये भी पढ़ें: हरियाणा के सैलानियों ने सड़क किनारे खड़ी 4 गाड़ियों को मारी टक्कर, पुलिस के हत्थे चढ़े 2 सैलानी, दो फरार
ये भी पढ़ें: हिमाचल में चिट्टे के साथ मां और बेटा गिरफ्तार, 63 हजार रुपये की नकदी भी की गई बरामद