छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड में सहायक संचालक, जूनियर और सीनियर सेक्रेटरी पदों के लिए साक्षात्कार की लिस्ट जारी - INTERVIEW LIST RELEASED

राज्य कृषि विपणन बोर्ड ने बीते दिनों 30 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की थी. पास हुए उम्मीदवारों को अब इंटरव्यू देना है.

Interview list released
अब इंटरव्यू की करें तैयारी (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Oct 17, 2024, 9:05 PM IST

Updated : Oct 17, 2024, 10:23 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड ने व्यापम के माध्यम से सहायक संचालक, सचिव वरिष्ठ और जूनियर सेक्रेटरी के 30 पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया था. परीक्षा में पास होने के बाद आवेदकों को साक्षात्कार के लिए 95 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. व्यापम द्वारा लिखित परीक्षा के प्राप्त परिणामों के आधार पर साक्षात्कार के लिए पास हुए अभ्यर्थियों की सूची मंडी बोर्ड के वेबसाइट में 16 अक्टूबर को जारी कर दी गई है. पास होने वाले लोगों को अब इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है.

छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड की परीक्षा में पास होने वालों का साक्षात्कार: आने वाले नवंबर महीने की 4 और छह तारीख तक सभी चयनित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन तथा साक्षात्कार प्रातः 9.30 बजे से शाम 5 बजे तक कार्यालय प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सरदार वल्लभ भाई पटेल भवन, सेक्टर-24, कयाबांधा, अटल नगर, नवा रायपुर में आयोजन किया गया है. अभ्यर्थियों से कहा गया है कि वो साक्षात्कार से संबंधित संपूर्ण जानकारी वेबसाइट www.agriportal.cg.gov.in पर चेंक कर लें.

अब इंटरव्यू की करें तैयारी: साय सरकार ने प्रदेश की ज्यादा से ज्यादा युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए शासकीय विभागों में नौकरियों का द्वार खोल दिए हैं. मुख्यमंत्री साय के निर्देश पर कृषि विकास और किसान कल्याण मंत्री रामविचार नेताम ने इन विषयों को गंभीरता से लेते हुए जल्द रिक्त पदों की पूर्ति करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य कृषि विपणन (मंडी) बोर्ड के सहायक संचालक, वरिष्ठ सचिव एवं कनिष्ठ सचिव के 30 पदों पर व्यापम से लिखित परीक्षा में सफल हुए वरीयता प्राप्त अभ्यर्थियों के चयन के लिए अवसर प्रदान किया जा रहा है.

छत्तीसगढ़ में नौकरी का मेला, रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख नजदीक, जल्द करें अप्लाई
छत्तीसगढ़ में नौकरियों का सिलसिला जारी, इन पदों के लिए आप भी कर सकते हैं आवेदन
धमतरी में नौकरी, 16 लाख की ठगी और जेल, पढ़िए कैसे पकड़ा गया आरोपी ?
Last Updated : Oct 17, 2024, 10:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details