जामताडा: भाजपा में शामिल होने के बाद सिद्धू कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू गुरुवार को पहली बार जामताड़ा पहुंचे. यहां पहुंचने पर आदिवासी समाज संगठन द्वारा पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार उनका स्वागत किया गया.
मंडल मुर्मू ने अपने पूर्वज सिद्धू कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया और कहा कि आदिवासी समाज के उत्थान हित और उनके अधिकार के लिए हम भाजपा में आए हैं. सिद्धू कान्हू के वंशज मंडल मुर्मू के भाजपा में शामिल होने के बाद जामताड़ा में आदिवासी समाज से मिले. उनके यहां आने पर आदिवासी समाज में काफी उत्साह देखने को मिला.
सोशल मीडिया से धमकी मिलने पर जताई आपत्ती
इस मौके पर मंडल मुर्मू ने कहा कि उन्हें सोशल मीडिया पर जान से मारने की लगातार धमकियां मिल रही हैं. मेरी हत्या करने वाले को 50 लाख रुपये इनाम दिए जाने की बात की. उन्होंने धमकी पर अपनी चिंता और आपत्ति जताई तथा कहा कि ऐसी सोच रखने वाले गलत मंशा न पालें.
मंडल मुर्मू ने कहा कि वह अपने आदिवासी समाज के हित और उत्थान के लिए काम कर रहे हैं और करते रहेंगे. मंडल मुर्मू ने कहा कि आदिवासी समाज का उत्थान और उनके हित के लिए तथा उनके अधिकार के लिए काम करना ही उनका उद्देश्य है. उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की स्थिति बहुत खराब है और इसी उद्देश्य से उन्होंने भाजपा का दामन थामा है.