हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारी बर्फबारी के बीच धुंधी में फंसी करीब 100 गाड़ियां, मनाली पुलिस ने किया रेस्क्यू - SNOWFALL IN MANALI

मनाली में धुंधी के पास बर्फबारी के कारण 100 के करीब गाड़ियां फंसी. जिन्हें मनाली पुलिस ने रेस्क्यू किया.

MANALI POLICE RESCUED 100 VEHICLES
मनाली में बर्फबारी में फंसी गाड़ियां (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 10, 2024, 10:42 AM IST

Updated : Dec 10, 2024, 1:53 PM IST

कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में सोमवार देर शाम एक बार फिर मौसम ने करवट ली. जिसके साथ ही बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, घाटी में हो रही बर्फबारी के चलते अटल टनल और जिला लाहौल-स्पीति की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों को भी सोलंगनाला बैरियर तक ही जाने की अनुमति दी गई. इसके आगे सिर्फ 4x4 गाड़ियों को ही जाने की परमिशन दी गई.

बर्फबारी में 100 के करीब गाड़ियां फंसी

वहीं, घाटी में शाम को ही रही बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग के धुंधी नामक जगह पर सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम गई. जिससे यहां पर सड़क काफी फिसलन भरी हो गई. जिसके कारण यहां पर 100 के करीब गाड़ियां फंस गई थी. जिन्हें मनाली पुलिस की टीम ने डीएसपी मनाली केडी शर्मा के नेतृत्व में माइनस तापमान में बीआरओ के सहयोग से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.

बर्फबारी के बीच फंसी गाड़ियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू (ETV Bharat)

सोलंगनाला के पास रोकी गाड़ियां

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि घाटी में देर शाम को एकाएक मौसम ने फिर से करवट ली थी. जिसके बाद यहां पर बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया था. हालांकि आज पुलिस प्रशासन ने सभी गाड़ियों को सोलंगनाला के पास ही रोक दिया गया था. सिर्फ फॉर बाय फॉर गाड़ियों को ही आगे जाने की अनुमति दी गई.

सड़कों पर स्किड हुई गाड़ियां

डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया, "देर शाम को एकाएक अटल टनल रोहतांग के पास तेज बर्फबारी शुरू हो गई थी. जिसके कारण सड़क पर भी काफी ज्यादा बर्फ जम गई थी और फिसलन भी काफी ज्यादा हो गई थी. जिसके कारण यहां पर कई गाड़ियां स्किड हो रही थी. यहां पर करीब 100 के करीब गाड़ियां फंस गई थी. जिन्हें हमारी टीम ने माइनस तापमान में बीआरओ और स्थानीय युवाओं की मदद से सुरक्षित निकाल लिया है."

ये भी पढ़ें:सिरमौर में पहली ही बर्फबारी बनी जानलेवा, कार हादसे में एक व्यक्ति की मौत, खाई में गिरने से बाल-बाल बची बस

ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी के बाद सैलानियों का उमड़ा हुजूम, बड़ी तादात में पहुंच रहे टूरिस्ट, पर्यटन कारोबारी खुश

ये भी पढ़ें: कमरुनाग के दर्शनों से लौट रही 4 युवतियां टैक्सी चालक सहित बर्फ में फंसी, पुलिस ने किया रेस्क्यू

ये भी पढ़ें: हिमाचल में इन शहरों का पारा शून्य से नीचे लुढ़का, जानिए कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम

Last Updated : Dec 10, 2024, 1:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details