कुल्लू: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली के ऊपरी क्षेत्रों में सोमवार देर शाम एक बार फिर मौसम ने करवट ली. जिसके साथ ही बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया. जिसको देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं, घाटी में हो रही बर्फबारी के चलते अटल टनल और जिला लाहौल-स्पीति की तरफ जाने वाली सभी गाड़ियों को भी सोलंगनाला बैरियर तक ही जाने की अनुमति दी गई. इसके आगे सिर्फ 4x4 गाड़ियों को ही जाने की परमिशन दी गई.
बर्फबारी में 100 के करीब गाड़ियां फंसी
वहीं, घाटी में शाम को ही रही बर्फबारी के कारण अटल टनल रोहतांग के धुंधी नामक जगह पर सड़क पर बर्फ की मोटी परत जम गई. जिससे यहां पर सड़क काफी फिसलन भरी हो गई. जिसके कारण यहां पर 100 के करीब गाड़ियां फंस गई थी. जिन्हें मनाली पुलिस की टीम ने डीएसपी मनाली केडी शर्मा के नेतृत्व में माइनस तापमान में बीआरओ के सहयोग से सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया है.
सोलंगनाला के पास रोकी गाड़ियां
डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि घाटी में देर शाम को एकाएक मौसम ने फिर से करवट ली थी. जिसके बाद यहां पर बर्फबारी का दौर भी शुरू हो गया था. हालांकि आज पुलिस प्रशासन ने सभी गाड़ियों को सोलंगनाला के पास ही रोक दिया गया था. सिर्फ फॉर बाय फॉर गाड़ियों को ही आगे जाने की अनुमति दी गई.