कुल्लू:हिमाचल प्रदेश कीपर्यटन नगरी मनाली के रहने वाले अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं देश के पहले ल्यूज खिलाड़ी शिवा केशवन को राष्ट्रपति भवन से न्योता मिला है. उन्हें 15 अगस्त की शाम राष्ट्रपति भवन में होने वाले एटहोम कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निमंत्रण पत्र भेजा गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से आए निमंत्रण को उनके माता-पिता ने स्वीकार किया है.
अर्जुन पुरस्कार विजेता शिवा केशवन इन दिनों पेरिस ओलंपिक में डिप्टी मिशन द चीफ की जिम्मेदारी निभा रहे हैं. वह भारतीय ओलंपिक संघ एथलीट आयोग के सदस्य होने के साथ-साथ इंडिया ओलंपिक स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन के तदर्थ अध्यक्ष भी हैं.
शिवा केशवन की माता रोसालबा और पिता सुधाकरन ने बताया कि राष्ट्रपति भवन से निमंत्रण पत्र आया है. मनाली विधायक भुवनेश्वर गौड़ सहित स्की एंड स्नो बोर्ड इंडिया के अध्यक्ष रूप चंद नेगी, आइस स्केटिंग इंडिया के अध्यक्ष अमिताभ शर्मा, हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स के अध्यक्ष लुदर चंद ठाकुर सहित शिवा के दोस्त विशाल मेहरा ने बधाई दी है.