ETV Bharat / entertainment

भारत को गर्व महसूस कराएगी सलमान-एटली की फिल्म, जल्द हटेगा स्टारकास्ट से पर्दा - SALMAN KHAN

जवान के डायरेक्टर एटली और सलमान खान की फिल्म की बाकी स्टारकास्ट से जल्द पर्दा हटने जा रहा है.

Atlee and Salman Khan
सलमान-एटली की फिल्म (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Entertainment Team

Published : Dec 18, 2024, 12:10 PM IST

हैदराबाद: सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब साउथ फिल्म डायरेक्टर एटली बॉलीवुड के और दमदार सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. जवान की सफलता के बाद से ही एटली की अगली फिल्म सलमान खान के साथ होने की चर्चा खूब हुई. अब एटली ने सलमान के साथ फिल्म करने पर चुप्पी तोड़ी है. बता दें, इस फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी नजर आने वाले हैं.

एटली का A6 प्रोजेक्ट

बता दें, एटली ने अपने करियर में अभी तक पांच फिल्में ही डायरेक्ट की हैं, जो सभी की सभी सुपरहिट साबित हुई है. अब एटली की फिल्म A6 चर्चा में है. एटली ने अपनी फिल्म A6 पर कहा है कि यह एक टाइम और एनर्जी वाली फिल्म है, फिल्म की स्क्रिप्ट आधी से ज्यादा तैयार हो चुकी है, यह कहानी जल्द ही रिव्यू होगी और फिर भवगान के आशीर्वाद के साथ फिल्म का एलान होगा.

सलमान खान के साथ फिल्म?

वहीं, इस इंटरव्यू में जब एटली से उनके प्रोजेक्ट A6 में सलमान खान और उसकी पूरी स्टारकास्ट के बारे में पूछा गया तो इस पर डायरेक्टर ने कहा, मैं इस फिल्म की कास्टिंग से सभी को चौंकाने जा रहा हूं, आप जो सोच रहे हैं वो सच है, लेकिन मैं आपको बड़ा सरप्राइज देने जा रहा हूं, मैं एक ऐसी फिल्म बनाने जा रहा हूं जो हमारे देश को प्राउड फील कराएगी, मैं अपने सभी चाहनेवाले और दर्शकों से चाहता हूं कि इस फिल्म के लिए प्रार्थना करें, फिल्म की कास्टिंग पर काम हो रहा है और यह कुछ दिनों में आपके सामने होंगी'.

बर्थडे पर फैंस को मिलेंगे 2 तोहफे

बता दें, आगामी 27 दिसंबर को सलमान खान अपना बर्थडे मनाने जा रहे हैं. इस मौके पर यह तो तय है कि भाईजान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से तोहफा देने जा रहे हैं. वहीं, हो सकता है कि एटली की फिल्म से भी सलमान खान के फैंस को बड़ा तोहफा मिल जाए. बता दें, सिकंदर ईद 2025 को रिलीज होने जा रही है. बता दें, इससे पहले एटली की फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं:

TGIKS 2: एटली ने कपिल को सिखाई तेलुगु, वरुण का पोल डांस, हंसी के ठहाके लगाने आ रही 'बेबी जॉन' की टीम - THE GREAT INDIAN KAPIL SHOW

'बेबी जॉन' महिलाओं पर देगी ये बड़ा संदेश, समाज में मजबूत होगी वुमन की स्थिति - BABY JOHN

एटली के रंग पर कपिल शर्मा ने किया था कमेंट?, लगा बॉडी शेमिंग का इल्जाम तो कॉमेडियन ने दिया ये जवाब - KAPIL SHARMA

हैदराबाद: सुपरस्टार शाहरुख खान के साथ जवान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने के बाद अब साउथ फिल्म डायरेक्टर एटली बॉलीवुड के और दमदार सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म करने जा रहे हैं. जवान की सफलता के बाद से ही एटली की अगली फिल्म सलमान खान के साथ होने की चर्चा खूब हुई. अब एटली ने सलमान के साथ फिल्म करने पर चुप्पी तोड़ी है. बता दें, इस फिल्म में सलमान खान के साथ साउथ सुपरस्टार कमल हासन भी नजर आने वाले हैं.

एटली का A6 प्रोजेक्ट

बता दें, एटली ने अपने करियर में अभी तक पांच फिल्में ही डायरेक्ट की हैं, जो सभी की सभी सुपरहिट साबित हुई है. अब एटली की फिल्म A6 चर्चा में है. एटली ने अपनी फिल्म A6 पर कहा है कि यह एक टाइम और एनर्जी वाली फिल्म है, फिल्म की स्क्रिप्ट आधी से ज्यादा तैयार हो चुकी है, यह कहानी जल्द ही रिव्यू होगी और फिर भवगान के आशीर्वाद के साथ फिल्म का एलान होगा.

सलमान खान के साथ फिल्म?

वहीं, इस इंटरव्यू में जब एटली से उनके प्रोजेक्ट A6 में सलमान खान और उसकी पूरी स्टारकास्ट के बारे में पूछा गया तो इस पर डायरेक्टर ने कहा, मैं इस फिल्म की कास्टिंग से सभी को चौंकाने जा रहा हूं, आप जो सोच रहे हैं वो सच है, लेकिन मैं आपको बड़ा सरप्राइज देने जा रहा हूं, मैं एक ऐसी फिल्म बनाने जा रहा हूं जो हमारे देश को प्राउड फील कराएगी, मैं अपने सभी चाहनेवाले और दर्शकों से चाहता हूं कि इस फिल्म के लिए प्रार्थना करें, फिल्म की कास्टिंग पर काम हो रहा है और यह कुछ दिनों में आपके सामने होंगी'.

बर्थडे पर फैंस को मिलेंगे 2 तोहफे

बता दें, आगामी 27 दिसंबर को सलमान खान अपना बर्थडे मनाने जा रहे हैं. इस मौके पर यह तो तय है कि भाईजान अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर से तोहफा देने जा रहे हैं. वहीं, हो सकता है कि एटली की फिल्म से भी सलमान खान के फैंस को बड़ा तोहफा मिल जाए. बता दें, सिकंदर ईद 2025 को रिलीज होने जा रही है. बता दें, इससे पहले एटली की फिल्म बेबी जॉन 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है.

ये भी पढे़ं:

TGIKS 2: एटली ने कपिल को सिखाई तेलुगु, वरुण का पोल डांस, हंसी के ठहाके लगाने आ रही 'बेबी जॉन' की टीम - THE GREAT INDIAN KAPIL SHOW

'बेबी जॉन' महिलाओं पर देगी ये बड़ा संदेश, समाज में मजबूत होगी वुमन की स्थिति - BABY JOHN

एटली के रंग पर कपिल शर्मा ने किया था कमेंट?, लगा बॉडी शेमिंग का इल्जाम तो कॉमेडियन ने दिया ये जवाब - KAPIL SHARMA

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.