नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 स्थित एक गोल्ड लोन उपलब्ध कराने वाली कंपनी में कार्य करने वाली महिला मैनेजर ने करोड़ों रुपए के सोने के जेवरात की धोखाधड़ी कर ली. इस मामले में सहायक ब्रांच मैनेजर ने थाना सेक्टर 20 में गुरुवार को मुकदमा दर्ज करवाया है. घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
थाना सेक्टर 20 के प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि गुरुवार को सहायक ब्रांच मैनेजर ने थाना सेक्टर 20 में मुकदमा दर्ज कराई है. पीड़ित के अनुसार सेक्टर-18 स्थित उनके ब्रांच से कुछ दिन पूर्व 15 लाख रुपए का "गोल्ड लोन" का पैकेट उनके यहां काम करने वाली ब्रांच मैनेजर ने चुरा ली. इस घटना की सूचना पीड़ित ने अपने सीनियर को दी. ब्रांच मैनेजर से पूछताछ की गई तो उसने इस बात को स्वीकार कर लिया. आरोपित ब्रांच मैनेजर अपने कपड़ों में पैकेट छुपाती हुई सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है.
प्रभारी निरीक्षक डीपी शुक्ल ने बताया कि पीड़ित के अनुसार ब्रांच मैनेजर से जब पूछताछ की गई तो वह बोली कि चोरी की, पैकेट वापस कर देगी. पीड़ित के अनुसार वह पैकेट वापस करने के बहाने गोल्ड लोन कंपनी के दो लोगों के साथ एक अपार्टमेंट में गई, और वहां से चकमा देकर फरार हो गई. पीड़ित के अनुसार बाद में ब्रांच में रखे बाकी गोल्ड लोन पैकेट का ऑडिट किया गया, तो पता चला कि ब्रांच मैनेजर ने करीब एक करोड़ 7 लाख का घोटाला की है.