नई दिल्लीः दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों 2025 को लेकर राजनीति शुरू हो गई है. दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के खिलाफ जब NDMC उपाध्यक्ष कुलजीत चहल ने जगह-जगह छह रेवाड़ी के बदले 12 रबड़ी डकार गए वाले पोस्टर लगाए तो इस मामले पर अरविंद केजरीवाल की तरफ से NDMC में शिकायत की गई है, वहीं से पूरे मामले पर कुलजीत चहल ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए प्रतिक्रिया दी है.
कुलजीत चहल ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP), जो कभी ईमानदारी और परिवर्तन के वादे पर सत्ता में आई थी, अब भ्रष्टाचार, कुप्रबंधन और जन विश्वास के धोखाधड़ी का उदाहरण बन गई है. तथाकथित ‘आम आदमी पार्टी’ ने 6 मुफ्त उपहार देने का वादा किया था, लेकिन इसके बजाय 12 बड़े घोटाले दिए, जिससे दिल्ली की जनता मुश्किल में आ गई.
भ्रष्टाचार विरोधी पार्टी घोटाले वाली पार्टी बन गई: कुलजीत चहल ने कहा है कि वह जनता को 6 रेवड़ियां (या मुफ्त उपहार) देने का दिखावा कर रहे हैं, जबकि खुद उन्होंने 12 रबड़ी (या घोटाले) डकार ली. मैं इसे एक अभिनव अभियान के माध्यम से दिल्ली की जनता तक पहुंचाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं - 6 रेवड़ियों का झांसा देकर, 12 रबड़ी गईं. एक समय भ्रष्टाचार के खिलाफ क्रूसेड करने वाली पार्टी अब घोटालों, कुप्रबंधन और अक्षमता का प्रतीक बन गई है. अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में, AAP ने दिल्ली के नागरिकों का विश्वास तोड़ा है, राजनीतिक तमाशा को प्रभावी शासन के बजाय प्राथमिकता दी है. AAP के सत्ता में आने का आधार था भ्रष्टाचारमुक्त सरकार और परिवर्तनकारी नीतियां थी, लेकिन आज, वास्तविकता एक आपदा से कम नहीं है. 1,300 करोड़ के क्लासरूम निर्माण घोटाले से लेकर 2,631 करोड़ के एक्साइज पॉलिसी घोटाले तक, AAP का रिकॉर्ड वित्तीय अनियमितताओं और भ्रष्टाचार से भरा हुआ है.
AAP सरकार में कई घोटालेः कुलजीत चहल ने कहा कि AAP ने सत्ता में आने पर भ्रष्टाचार विरोधी एजेंडे का वादा किया था, लेकिन आज उनकी अपनी पार्टी भ्रष्टाचार का पर्याय बन गई है. शराब घोटालों से लेकर जमीन घोटालों तक, उन्होंने दिल्ली की जनता को धोखा दिया है. अब समय आ गया है कि नागरिक इन खोखले वादों का सच जानें. AAP ने शिक्षा सुधार के मामले में कुछ नहीं किया. ओवरक्राउडेड स्कूल, खराब इन्फ्रास्ट्रक्चर, और बुनियादी सुविधाओं की कमी आज भी शिक्षा प्रणाली को बाधित कर रही हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने AAP के स्कूल नवीनीकरण परियोजनाओं की बार-बार आलोचना की है, जिसमें कुख्यात क्लासरूम निर्माण घोटाला भी शामिल है, जहां गलत तरीके से कक्षाओं को शौचालयों के रूप में गिन लिया गया था.
AAP सरकार पर हाईकोर्ट की भी फटकारः चहल ने कहा कि इसी तरह, AAP की प्रमुख स्वास्थ्य योजना, मोहल्ला क्लीनिक, को भी कुप्रबंधन और भ्रष्टाचार के लिए उजागर किया गया है. जांच में भूतिया मरीज, फर्जी रिकॉर्ड और घटिया दवाइयां बांटी जाने की जानकारी सामने आई है. बार-बार वादों के बावजूद, स्वास्थ्य सुविधाएं अपर्याप्त हैं, और आवश्यक दवाइयां अक्सर उपलब्ध नहीं होती. इसके अलावा, AAP ने आयुष्मान भारत योजना को लागू करने से इनकार कर दिया है, जिससे दिल्लीवासियों को सार्वजनिक और निजी अस्पतालों में सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित किया गया है. दिल्ली की जनता ने मन बना लिया है इस बार आम आदमी पार्टी की विदाई तय है और केजरीवाल भी अपनी सीट बदलने की फिराक में है.
ये भी पढ़ें-
- दिल्ली में 'सड़क पर राजनीति'! BJP सांसद ने कहा, 'रोड इंफ्रास्ट्रक्चर का काम हमने किया'
- दिल्ली मेट्रो ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, प्रदूषण के चलते 18 नवंबर को 78.67 लाख यात्रियों ने किया सफर
- केजरीवाल के 'शीशमहल' को दिखा भाजपा ने AAP को घेरा,... इतने परिवारों को मिल जाता घर
- केजरीवाल के शीशमहल में कहां से आया गोल्ड प्लेटेड कमोड और वॉश बेसिन, भाजपा ने LG से की जांच की मांग