दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिवाली की रात उत्तम नगर में मर्डर, पार्टी के लिए बुलाया और चाकू घोपकर मार डाला

उत्तम नगर में दिवाली की रात एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. जिस व्यक्ति की हत्या, उनका फाइनेंस का था काम.

दिवाली की रात चाकू मारकर हत्या
दिवाली की रात चाकू मारकर हत्या (Etv Bharat)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 2, 2024, 7:23 AM IST

Updated : Nov 2, 2024, 9:38 AM IST

नई दिल्ली:द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना क्षेत्र में दीपावली की रात एक भयावह वारदात ने हर किसी को चौंका दिया. गगन ओबेरॉय नामक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह घटना रात के अंधेरे में तब घटी जब गगन अपने परिवार के साथ घर के बाहर पटाखे जला रहा था.

रात करीब 12 बजे, गगन को उसके दोस्त नितिन लाम्बा का फोन आया. नितिन ने गगन को दिवाली की पार्टी पर बुलाया. हालांकि, गगन ने पहले इसे टाल दिया क्योंकि वह अपने परिवार के साथ व्यस्त था. कुछ समय बाद, जब नितिन ने फिर से फोन किया तो गगन अपने घर से कुछ कदम की दूरी पर स्थित नितिन के फ्लैट पर पहुंच गया.

वहां नितिन के अलावा एक महिला मोना और अन्य दो लोग भी मौजूद थे, जिनसे गगन पहले से जानता था. इसी दौरान, मोनू नाग नाम का एक बदमाश अपने साथियों के साथ वहां आ पहुंचा और अचानक गगन पर हमला कर दिया. गगन को चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई और मोनू नाग तथा उसके साथी वहां से फरार हो गए.

यह भी पढ़ें-पटाखों के शोर के बीच चाचा-भतीजे की हत्या, पहले पैर छुए फिर मारी 5 गोलियां, 10 साल के बच्चे को भी नहीं छोड़ा

गगन की चिल्लाहट सुनकर वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. कुछ लोग उसे तुरंत अस्पताल ले गए, लेकिन दुर्भाग्यवश, इलाज के दौरान गगन ने दम तोड़ दिया. इस बीच, नितिन लाम्बा परिजनों की आंखों के सामने अपने घर और सीढ़ियों से खून साफ करने की कोशिश कर रहा था, जिसे पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया.

गगन के परिजनों ने बताया कि गगन और नितिन अच्छे दोस्त थे. दोनों ने मिलकर दीपावली का उत्सव मनाया था और किसी झगड़े का संकेत नहीं था. फिर अचानक हुई इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया. वहीं, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की खोज में जुट गई है.

यह भी पढ़ें-नोएडा में पुलिस और वाहन चोर गैंग के बीच मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली

Last Updated : Nov 2, 2024, 9:38 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details