दुर्ग:दुर्ग जिले में एक 35 साल के शख्स ने अपनी जीभ काटकर मनोकामना पूरी करने के लिए इसे मंदिर में चढ़ा दिया. इस घटना की जानकारी के बाद शख्स को पुलिस और गांव वालों की मदद से जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. वहीं, इस मामले में अंजोरा पुलिस चौकी ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. इस जानलेवा कदम से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.
जानिए क्या है पूरा मामला:दरअसल, ये पूरा मामला दुर्ग जिला के अंजोरा चौकी का है. यहां के थनौद गांव में रहने वाले शख्स ने भगवान शिव को प्रसन्न करने और मनोकामना पूरी के लिए खौफनाक कदम उठाया. इस घटना की जानकारी के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है. ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने घायल को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया. फिलहाल शख्स का इलाज जारी है.