उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नई दिल्ली मैराथन में उत्तराखंड के एथलीट्स का जलवा, मान सिंह और भागीरथी बिष्ट बने चैंपियन - NEW DELHI MARATHON RACE

उत्तराखंड के मान सिंह और भागीरथी बिष्ट ने नई दिल्ली मैराथन दौड़ में पहला स्थान हासिल किया.

NEW DELHI MARATHON RACE
उत्तराखंड के मान सिंह और भागीरथी बिष्ट ने नई दिल्ली मैराथन दौड़ में पहला स्थान हासिल किया. (PHOTO SOURCE- मनोज बिष्ट, भागीरथी बिष्ट के भाई)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 23, 2025, 8:09 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 8:35 PM IST

चमोली: दिल्ली के नेहरू स्टेडियम से आयोजित नई दिल्ली मैराथन दौड़ के 10वें संस्करण का आज रविवार को आयोजन किया गया. दौड़ में उत्तराखंड के मान सिंह और भागीरथी बिष्ट ने पुरुष और महिला वर्ग का खिताब जीता. पिथौरागढ़ के मान सिंह ने पुरुष वर्ग में दो घंटे 15 मिनट और 24 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया. जबकि चमोली की भागीरथी बिष्ट ने 2 घंटे 48 मिनट 59 सेकंड में दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त किया.

एशियाई मैराथन चैंपियनशिप (2024) के विजेता पिथौरागढ़ के रहने वाले 35 साल के मान सिंह ने पुरुषों की एलीट श्रेणी के कड़े मुकाबले पहला स्थान प्राप्त किया. वहीं प्रदीप चौधरी ने 2 घंटे 15 मिनट 29 सेकंड के साथ दूसरा और अक्षय सैनी ने 2 घंटे 15 मिनट 34 सेकंड के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया.

नई दिल्ली मैराथन दौड़ में महिला वर्ग में भागीरथी बिष्ट ने जीता पहला स्थान. (PHOTO SOURCE- मनोज बिष्ट, भागीरथी बिष्ट के भाई)

वहीं महिला वर्ग में चमोली जिले की देवाल ब्लॉक के दूरस्थ गांव वाण की भागीरथी बिष्ट ने पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि 2 घंटे 49 मिनट 16 सेकंड के साथ कोर भरतजी ने दूसरा और 2 घंटे 50 मिनट 48 सेकंड के साथ अश्विनी जाधव ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. मैराथन दौड़ जीतने पर भागीरथी ने दो लाख रुपए का ईनाम धनराशि भी जीता.

भागीरथी की इस कामयाबी से राष्ट्र स्तर पर प्रदेश के साथ-साथ जिले और क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है. मैराथन दौड़ के इस कार्यक्रम में 23 वर्षीय भागीरथी की इस उपलब्धि पर जिला चमोली समेत देवाल क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है. इस चैंपियनशिप को जीतने के बाद भागीरथी की आगामी एशियन गेम्स में क्वालीफाई होने की राह भी आसान हो गई है.

मैराथन दौड़ जीतने पर भागीरथी ने दो लाख रुपए की धनराशि जीती. (PHOTO SOURCE- मनोज बिष्ट, भागीरथी बिष्ट के भाई)

भागीरथी बिष्ट के कोच सुनील शर्मा ने बताया,

भागीरथी बिष्ट ने 42.195 किमी दौड़ करीब 2 घंटा 48 मिनट 59 सेकंड में पूरी कर प्रथम स्थान प्राप्त स्थान किया है. इससे पहले भी भागीरथी बिष्ट कई मैराथन दौड़ में प्रतिभाग कर प्रथम स्थान प्राप्त कर चुकी है.

चमोली जिले के अंतिम विकासखंड देवाल के वाण गांव से आने वाली भागीरथी ने संघर्ष और संसाधनों के आभाव में दौड़ की शुरुआत की थी, भागीरथी अपने पांच भाई बहनों में सबसे छोटी है. तीन वर्ष की आयु में भागीरथी के पिता की असमय मृत्यु हो गई थी. भागीरथी के बड़े भाई मनोज बिष्ट का कहना है कि भागीरथी पढ़ाई के साथ-साथ अपने भाई बहनों के साथ मिलकर घर का सारा काम करती थी. यहां तक कि भाइयों की अनुपस्थिति में अपने खेतों में हल भी खुद ही लगाया करती थी. भागीरथी का एक ही सपना है कि एक दिन ओलिंपिक खेलों में जाकर में राष्ट्र के लिए मैराथन में गोल्ड मैडल जीतकर देश का नाम रोशन करे. इसके लिए भागीरथी लगातार मेहनत कर रही है.

ये भी पढ़ेंःएशियन मैराथन में उत्तराखंड के लाल ने दिखाया दम, मान सिंह ने जीता गोल्ड, 73 साल बाद रचा इतिहास

Last Updated : Feb 23, 2025, 8:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details