हल्द्वानी: नैनीताल जिले में जमीनी धोखाधड़ी के साथ-साथ जमीन कब्जा करने के लगातार मामले सामने आ रहे हैं. हल्द्वानी में अनुसूचित जाति के परिवार की जमीन हथियाने के लिए कुछ लोगों ने बड़ी वारदात को अंजाम दे डाला. पीड़ित परिवार का आरोप है कि जमीन नाम पर करने से मना करने पर आरोपियों ने परिवार का अपहरण कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. साथ ही कई दस्तावेजों पर उनके हस्ताक्षर करा लिए. पीड़ित परिवार शिकायत लेकर एसएसपी के पास पहुंचा, जहां एसएसपी के निर्देश पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
रामपुर रोड हरिपुर जमन सिंह निवासी धर्मेन्द्र सिंह ने एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा को बताया कि हरिपुर फुटकुआं में उनके और उनके परिवार की 8 बीघा जमीन थी. धर्मेंद्र का कहना है कि आठ बीघा जमीन की बिक्री के लिए प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले तीन लोगों के साथ समझौता हुआ. जहां प्रॉपर्टी डीलर करने वाले लोगों ने 5 बीघा जमीन की रकम दे दी और जमीन तीन लोगों के नाम कर दिया. बाकी जमीन खरीद के लिए समझौता हुआ था, लेकिन समझौता एक साल पहले ही खत्म हो गया. लेकिन अब दबंग प्रॉपर्टी डीलर जमीन उनके नाम करने के लिए लगातार धमकी दे रहे थे.
पीड़ित और उसके परिवार ने मना किया तो बीते दिनों आरोपियों ने उससे गाली-गलौज की और बिना नंबर की काले रंग की स्कॉर्पियो में उसको और उसके परिवार का अपहरण कर लिया. आरोपी सभी को स्कॉर्पियो में डालकर उप निबंधक कार्यालय ले गए. कुछ रजिस्ट्री और बैनामा के स्टाम्प पेपर व अन्य दस्तावेज निकलवा कर व्यक्ति के घर पर ले जाकर उनके जबरन हस्ताक्षर कराए गए. इससे इनकार करने पर आरोपियों ने उसके परिवार को गोली मारने की धमकी दी.
पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. राजेश कुमार यादव, कोतवाल
पढ़ें-कुमाऊं मंडल में बढ़ रहे जमीन धोखाधड़ी के मामले, कमिश्नर की जनसुनवाई सभा में 220 केस सामने आए