झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमशेदपुर में दिनदहाड़े युवक की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी - MURDER IN JAMSHEDPUR

जमशेदपुर में दिनदहाड़े एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. हत्या क्यों की गई, ये अभी साफ नहीं हुआ है.

MURDER IN JAMSHEDPUR
जांच करती पुलिस (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 2, 2025, 3:50 PM IST

जमशेदपुर:सोनारी क्षेत्र में दिन दहाड़े अज्ञात अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. मौके पर पहुंचे सिटी एसपी ने बताया कि घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया गया है, अपराधियों की पहचान के लिए जांच की जा रही है.

जानकारी देते सिटी एसपी (ईटीवी भारत)

जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कारमल स्कूल के पीछे मैदान में अज्ञात अपराधियों ने सूरज प्रमाणिक नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही सोनारी थाना की पुलिस के साथ सिटी एसपी घटनास्थल पर पहुंचे और सूरज प्रमाणिक के शव को एमजीएम अस्पताल भिजवाया. मामले की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन ने अस्पताल पहुंचे, उन्होंने दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस को आशंका है कि हत्या आपसी रंजिश के कारण की गई है. पुलिस ने बताया कि गैंगवार के कारण सूरज प्रमाणिक करीब 10 साल पहले सोनारी इलाका छोड़ कर परसुडीह इलाके में रहने लगा था और वहां ऑटो चलाता था. लेकिन कुछ दिनों पहले सूरज ने फिर से सोनारी इलाके में आना जाना शुरू किया था.

गुरुवार की सुबह वह अपना ऑटो स्कूल के पीछे मैदान मे खड़ाकर बैठा हुआ था, उसी दौरान अपराधी वहां पहुंचे और उसपर गोली चलाई, बचने के लिए सूरज वहां से भागने लगा, लेकिन अपराधियों ने उसका पीछा किया और फिर उसे गोली मारकर फरार हो गए.

घटना के संदर्भ में सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने बताया की पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है. फिलहाल पुलिस सूरज के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. उन्होंने बताया की घटनास्थल से गोली का खोखा बरामद किया गया है. अपराधियों की पहचान के लिए आसपास क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे.

ये भी पढ़ें:

सिमडेगा में बेटी को बाप पर आया गुस्सा, कर दी हत्या

युवक की मौत पर बवाल, हत्या के आरोप में थाने के पास आगजनी, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details