युवक की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजनों ने लगाया जाम (Etv bharat) नई दिल्ली: उत्तम नगर इलाके के शिव विहार में शनिवार की रात युवक की हत्या से नाराज परिजनों ने मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रविवार को सड़क जाम कर दिया. पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत कराया और जाम खुलावाया.
द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना इलाके के शिव विहार में एक युवक की हत्या के बाद बवाल मच गया. दरअसल शनिवार की रात करण नाम के युवक को लगभग 15 से 20 लड़के घर से उठाकर ले गए और उसे बुरी तरह से पीटा. जानकारी के अनुसार बीच सड़क लोगों की भीड़ के बीच कई लड़कों और एक महिला ने करण की जमकर पिटाई की जिससे उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें :उत्तम नगर में 19 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
द्वारका जिले के डीसीपी अंकित सिंह के अनुसार पुलिस को एक कॉल मिली थी. मौके पर पहुंचने के बाद घायल युवक को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. हत्या की वजह का पता नहीं चल पाया है. उनके अनुसार इस मामले में एक नाबालिग समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जबकि बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है.
वहीं मृतक के परिजन लोकल पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. उनका कहना है कि शुरू में कई बार बीट पुलिस और अन्य पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई. लेकिन वे मौके पर नहीं पहुंचे. पुलिस अगर समय पर पहुंच जाती तो करण की जान बच सकती थी. परिजनों का कहना है करण ने कोई चोरी नहीं की थी. उस पर झूठा आरोप लगाया गया था. वे इंसाफ की मांग कर रहे हैं.
नाराज परिजनों ने उत्तम नगर इलाके में नाले वाली सड़क को काफी देर तक जाम कर दिया और टायर में आग लगा दी. बाद में पुलिस अधिकारियों के समझाने- बुझाने और बाकी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के आश्वासन के बाद लोग शांत हुए.
ये भी पढ़ें :नोएडा में लापता युवक के दोस्त ने पूछताछ के दौरान छत से लगा दी छलांग, इलाज के दौरान मौत