झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बकाया मांगा तो हत्या कर भागने लगा आरोपी, पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार - Man murdered in Giridih - MAN MURDERED IN GIRIDIH

गिरिडीह में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई है. हत्या करने बाद आरोपी भागने लगा. इसकी सूचना मिलते ही तीन थाना की पुलिस एक्टिव हुई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Man murdered in Giridih
Man murdered in Giridih

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 8:05 PM IST

Updated : Apr 14, 2024, 8:13 PM IST

मृतक के भाई का बयान

गिरिडीह: जिले में महज 20 हजार रुपएके लिए एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई. घटना जमुआ थाना इलाके के द्वारपहरी की है. रविवार को हुई वारदात में स्थानीय निवासी सामू साव की मौत हो गई.

हत्याकांड को लेकर मृतक के बड़े भाई रामू साव ने बताया कि भीमलाल मंडल नाम के व्यक्ति ने उसके भाई से 20 हजार रुपया कर्ज लिया था. इस राशि को वापस करने की मांग उसका छोटा भाई सामू कर रहा था. रविवार को भीमलाल मंडल ने उसके भाई को यह कह कर अपने घर बुलाया कि पैसा वापस करना है. बुलाने पर सामू भीम के घर गया. यहीं पर भीम और मंटू मंडल उसके भाई को बेरहमी से मारने लगा. इसकी सूचना मिलने पर वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ जब मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसके भाई के सिर पर भीम ने धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से लहूलुहान हो गया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद भीम फरार हो गया. इस बीच सामू को सदर अस्पताल लाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया.

तीन थानों की पुलिस ने भीम को घेरा

इधर, घटना की सूचना एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली. सूचना मिलते ही एसपी ने बिरनी, सरिया के साथ बगोदर थाना पुलिस को तुरंत हो कार्रवाई का निर्देश दिया. निर्देश पर तीनों थाना की पुलिस एक्टिव हुई और भीम को गिरफ्तार कर लिया गया. एसपी दीपक शर्मा ने बताया कि हत्या को अंजाम देने वाला भीम मंडल को गिरफ्तार करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. बताया कि इस घटना में जो भी लोग शामिल होंगे सभी के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ये भी पढ़ें:

बेटे ने पत्नी के साथ मिलकर मां की गला रेतकर कर दी हत्या, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार

नग्न अवस्था में मिली युवक की लाश, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

Last Updated : Apr 14, 2024, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details