रांची: राजधानी रांची के नामकुम में सीपीआई(एम) का तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलन शुरू हो गया है. गुरुवार को सम्मेलन के पहले दिन शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस तीन दिवसीय सम्मेलन में पार्टी की पोलित ब्यूरो सदस्य बृंदा करात की भी उपस्थिति रही.
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी का 08वां झारखंड राज्य सम्मेलन एटीसी नामकुम में पूर्व केंद्रीय कमेटी सदस्य जीके बख्शी के द्वारा पार्टी का लाल झंडा फहराकर किया गया. इसके बाद पूर्व महासचिव सीताराम येचुरी, पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, राज्य कमेटी सदस्य शहीद सुभाष मुंडा सहित पार्टी के अन्य दिवंगत नेताओं के प्रति शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी.
इससे पूर्व नामकुम के सदाबहार चौक से सैकड़ों किसान-मजदूरों ने लाल झंडा हाथों में लेकर एक जुलूस निकाला. आज के राज्य सम्मेलन के खुले सत्र में स्वागत समिति के अध्यक्ष और प्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. रणेंद्र कुमार ने कहा कि फासीवाद का मुकाबला सिर्फ वामपंथी दल ही कर सकते हैं.
झारखंड की तरह दिल्ली चुनाव में भाजपा को लगेगा झटका- बृंदा करात
सीपीआई (एम) के राज्य सम्मेलन का विधिवत उदघाटन करते हुए पार्टी की झारखंड प्रभारी और पोलिट ब्यूरो सदस्य बृन्दा करात ने कहा कि झारखंड में सांप्रदायिक और फासीवादी ताकतों को राज्य की जनता ने नकार दिया है. दिल्ली के चुनाव में भी भारतीय जनता पार्टी को झारखंड जैसा ही झटका लगने वाला है.
बृंदा करात ने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. सारे के सारे सरकारी संस्थाओं में आरएसएस के लोगों को बैठा दिया गया है. देश में विकास के नाम पर नफरत फैलाया जा रहा है ऐसे में इसके खिलाफ संघर्ष ही रास्ता है. जनवादी क्रांति के लिए सीपीआई(एम) को मजबूत करने की जरूरत है. इसमें विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए माले के राज्य सचिव मनोज भक्त ने कहा कि वामदलों की एकता आज की जरूरत है. सीपीआई(एम) राज्यस्तरीय सम्मेलन को पोलित ब्यूरो सदस्य रामचंद्र डोम, राज्य सचिव प्रकाश विप्लव और फादर टॉम ने भी संबोधित किया.
राज्यभर के 350 प्रतिनिधि कर रहे शिरकत
सीपीआई(एम) के राज्यस्तरीय सम्मेलन में पूरे राज्य से 350 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. शनिवार तक चलने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में झारखंड के मुद्दे और पार्टी संगठन को मजबूत करने के लिए विस्तृत चर्चा की जाएगी और आनेवाले दिनों में जनसंघर्ष की रूपरेखा तय की जाएगी. इस सम्मेलन के अंतिम दिन नई राज्य कमेटी और सचिव मंडल के साथ राज्य सचिव का भी चुनाव किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- भाजपा कर रही लोगों को विभाजित, झारखंड की जनता देगी जवाब- वृंदा करात - JHARKHAND VIDHAN SABHA CHUNAV 2024