नई दिल्ली/गाजियाबाद:इंदिरापुरम इलाके से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां मंगलवार रात शनि चौक रोड पर एक शख्स ने मामूली कहासुनी में पति-पत्नी को चाकू मार दिया, इस हमले में पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं पत्नी की हालत गंभीर बताई जा रही है. महिला की पहचान ज्योति के रूप में हुई है, जबकि पुरुष की पहचान ललितेश के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार ज्योति अपने पति ललितेश के साथ मकनपुर में अपनी मां के घर पर आई हुई थी.
यह है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार शनि चौक पर ज्योति की मां का झगड़ा बॉबी नाम के एक व्यक्ति से हो गया था. बताया जा रहा है कि झगड़ा किसी मामूली बात को लेकर हुआ था जो बड़े विवाद में तब्दील हो गया. इस दौरान ज्योति और उसका पति ललितेश बीच बचाव में आ गए. आरोपी ने इसी दौरान चाकू निकाला और ज्योति और उसके पति पर हमला कर मौके से फरार हो गया.