झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आत्महत्या के लिए युवक ने 22 हजार में खरीदा था हथियार! दोस्त और तस्कर हुए गिरफ्तार - Suicide in Plamau

Suicide in Plamau. पलामू में आत्महत्या करने वाले आमिर खान के युवक ने 22 हजार में आत्महत्या के लिए हथियार खरीदा था. इस संबंध में पुलिस ने युवक के एक दोस्त और हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है.

Suicide in Plamau
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 17, 2024, 3:44 PM IST

पलामू:तरहसी थाना क्षेत्र में 15 अगस्त को आमिर खान नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली थी. युवक ने जिस हथियार से आत्महत्या की थी उसे पुलिस ने बरामद कर लिया है. युवक ने उस हथियार को 22 हजार रुपए में खरीदा था.

हथियार खरीदने के लिए युवक ने बतौर कमीशन अपने दोस्त को एक हजार रुपए भी दिए थे. पुलिस ने अनुसंधान के बाद कार्रवाई करते हुए आमिर खान को हथियार बेचने वाले युवक और कमीशन लेने वाले दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के बाद पुलिस ने अपने ही बयान के आधार पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.

पुलिस अनुसंधान में इस बात की जानकारी मिली कि आमिर खान की दोस्ती मनातू थाना क्षेत्र के बंशी खुर्द के रहने वाले नवाब खान के साथ थी. नवाब खान ने आमिर को यह आश्वासन दिया था कि जब भी हथियार की जरूरत होगी वह उसे दिलवा देगा. आमिर खान पारिवारिक तनाव से गुजर रहा था और उसने आत्महत्या की योजना तैयार की थी. हथियार के लिए आमिर खान ने नवाब से संपर्क किया था.

नवाब आमिर को लेकर पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर के रहने वाले सोनू साह उर्फ देवा के पास ले गया था. सोनू साह ने अमिर खान से सात राउंड वाला हथियार 22 हजार रुपए में खरीदा था. जिसका भुगतान ऑनलाइन किया गया था. बतौर कमीशन आमिर खान ने नवाब को एक हजार रुपए दिए थे. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करने हुए हथियार उपलब्ध करवाने वाले सोनू साह और नवाब खान को गिरफ्तार किया है. दोनों ने ही आमिर खान को सात राउंड वाला हथियार उपलब्ध करवाया था.

ये भी पढ़ें:

सात महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी से विवाद के बाद पति ने उठाया खौफनाक कदम - Man committed suicide

लातेहार में राइफल सफाई के दौरान मिस फायर से जवान की मौत, जांच में जुटी पुलिस - POLICEMAN Death In Latehar

ABOUT THE AUTHOR

...view details