नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बुधवार को सेक्टर 5 स्थित हरौला में रहने वाले नेपाली नागरिक ने पारिवारिक विवाद के चलते आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर फेज वन थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि मृतक की पहचान पान बहादुर (30) निवासी नेपाल के रूप में हुई है.
उन्होंने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. जानकारी के मुताबिक वह पिछले चार साल से अपनी पत्नी और एक बच्चे के साथ शहर में रहकर मजदूरी कर के परिवार चला रहा था. शुरुआती जांच में पता चला कि मृतक का अपनी पत्नी से काफी दिनों से विवाद चल रहा था. बुधवार की सुबह भी किसी बात को लेकर उसका विवाद हुआ, जिसके बाद उसने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. साथ ही मामले को सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.